Chhattisgarh Niwas established in Delhi

Chhattisgarh Niwas: देश की राजधानी में दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं की झलक, मील का पत्थर साबित हुई सीएम भूपेश की कल्पना

Chhattisgarh Niwas established in Delhi अब देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रदेश की संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिलेगी।

Edited By :   September 27, 2023 / 02:31 PM IST

Chhattisgarh Niwas established in Delhi : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की विशेष पहल से अब देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रदेश की संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। भूपेश सरकार ने अपने छत्तीसगढ़वासियों को नई दिल्ली में नया ‘छत्तीसगढ़ निवास’ का तोहफा दिया है। सीएम भूपेश बघेल के सराहनीय कार्यों से आज छत्तीसगढ़ राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। सीएम ने अपने प्रदेशवासियों को उनके वादों से कई ज्यादा दिया है।

Read more: Cultural heritage of Chhattisgarh: भूपेश कका ने संभाली छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, दुनियाभर में प्रदेश को मिली नई पहचान… 

प्रदेशवासियों की जरूरतों को भूपेश सरकार ने पूरा किया है। इसी की देन है कि आज प्रदेश का हर एक नागरिक भूपेश कका को मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा देखना चाहता है। हर किसी की सपना है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे ही विकास होते रहे और दुनियाभर में प्रदेश का डंका बजे। सीएम बघेल ने आज अपनी विशेष पहल से देश की राजधानी दिल्ली में अपने राज्य का परचम लहराया है। छत्तीसगढ़ को विरासत में मिली संस्कृति और परंपराओं की झलक अब पूरी दुनिया देख सकेगी।

सीएम बघेल की कल्पना से साकार किया ‘छत्तीसगढ़ निवास’

पिछले तीन सालों में विभिन्न बाधाओं (जिसमें कोरोना काल) को पार कर छत्तीसगढ़ के निवासियों की सेवा के लिये देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक नवनिर्मित ‘छत्तीसगढ़ निवास’ तैयार किया गया है।  विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्य एवं चिकित्सा के लिए छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाले निवासियों की सुविधा के लिए इसकी परिकल्पना मुख्यमंत्री बघेल ने पहले से ही कर रखी थी। हालांकि, पहले से ही छत्तीसगढ़ शासन के दो भवन ‘छत्तीसगढ़ भवन चाणक्यपुरी व छत्तीसगढ़ सदन’ सफ़दरजंग हॉस्पिटल के पास नई दिल्ली में अवस्थित है। परंतु आधुनिक एवं छत्तीसगढ़ की बढ़ती हुई आवश्यकता की पूर्ति के लिए तीसरे भवन की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी।

सीएम बघेल की कल्पना से साकार हुआ प्रदेशवासियों का सपना

नई दिल्ली की द्वारका क्षेत्र के सेक्टर 13 में बने इस नए छत्तीसगढ़ निवास का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितम्बर को अपने निवास कार्यालय से इसका वर्चुअल उद्घाटन किए। नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास भवन की कुल लागत लगभग 60 करोड़ 42 लाख रुपये है। भवन में 61 कमरे, 13 सूट है जो की आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित है। वैसे तो मुख्यमंत्री बघेल ने तीन वर्ष पूर्व इसका शिलान्यास किया था। इसके लिए नई दिल्ली के द्वारका में नये ‘छत्तीसगढ़ निवास’ के निर्माण की परिकल्पना की गई और इसकी आधारशिला 19 जून 2020 को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास कर रखी थी। यह पहला मौका है कि जब पहली बार इस प्रकार की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से बाहर सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है, जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक मील का पत्थर है।

Read more: Ayushman Bharat Yojana Award: छत्तीसगढ़ को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, सीएम बघेल की इस योजना के लिए प्रदेश को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार 

‘छत्तीसगढ़ निवास’ भवन की खासियत

Chhattisgarh Niwas established in Delhi : लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि, छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ निवास छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं की स्पष्ट झलक दे रहा है। इसमें 13 स्यूट रूम, 61 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया गया है। भवन के निर्माण में पर्यावरण का भी ख्याल रखा गया है।

प्राइम लोकेशन- नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास द्वारका के प्राइम लोकेशन में स्थित है। इसके आस-पास भव्य माल, फ़ाइव स्टार होटल, ख़ूबसूरत पार्क, नया उत्तर प्रदेश भवन, अरुणाचल भवन, दिल्ली का सबसे बड़ा इस्कॉन टेंपल आदि के अलावा कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी इसकी लोकेशन शानदार है। मात्र 13-15 मिनट में आप कनॉट प्लेस पहुँच सकते हैं। द्वारका सेक्टर 13 का मेट्रो इस नवनिर्मित भवन के पास में ही है।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp