PCC चीफ दीपक बैज को लगातार टारगेट कर रहा एक वर्ग, डिप्टी CM विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात?

vijay sharma on deepak baij: एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है। चुनाव के समय भी लेनदेन का मामला सामने आया था। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर ऐसा प्रतीत होता है।

PCC चीफ दीपक बैज को लगातार टारगेट कर रहा एक वर्ग, डिप्टी CM विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात?

Vijay Sharma on Radhika Khera Resign

Modified Date: March 29, 2024 / 05:02 pm IST
Published Date: March 29, 2024 4:59 pm IST

vijay sharma on deepak baij: रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी कांग्रेस की कलह पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है। एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है। चुनाव के समय भी लेनदेन का मामला सामने आया था। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर ऐसा प्रतीत होता है।

इसके साथ ही उन्होंने बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव पर मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नामांकन के बाद सभी नेताओं को समान रूप से सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा के मामले में किसी भी राजनीतिक पार्टी से भेद भाव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा मांग रहे हैं, उसकी भी समीक्षा होगी। विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर में इस समय कर्मा परिवार को सर्वाधिक सुरक्षा है।

read more: Zomato Delivery Boy : ‘बहन की शादी है और कंपनी ने मेरा’..! सड़क पर फूट-फूटकर रोया जोमैटो डिलीवरी बॉय, कंपनी पर ऐसा आरोप लगाते हुए बयां किया अपना दर्द 

 ⁠

जगदीश कौशिक ने समाप्त किया अनशन

vijay sharma on deepak baij: बता दें कि कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के हार के बाद शुरू हुई कलह अब तक जारी है। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से फिर कांग्रेस में घमासान जारी है। देवेंद्र यादव को बिलासपुर से चुनाव लड़ाने को लेकर बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष है। ​बीते दिन से कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश कौशिक कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठे रहे। हालाकि आज बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव अनशन स्थल पहुंचे और जगदीश कौशिक से मुलाकात की। पार्टी के आश्वासन के बाद जगदीश कौशिक ने आज अनशन समाप्त किया है।

read more: SSC JE Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर के 900 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी, फटाफट कर लें आवेदन 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com