Vishnudeo Sai Oath Ceremony: शपथ लेने के बाद आज हो सकती है शॉर्ट कैबिनेट की बैठक, बीजेपी के चार वादों पर लगेगी मुहर!

cg cm oath taking ceremony: महतारी वंदन योजना शुरू करने का भी ऐलान संभव है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना देने का भी ऐलान कर सकते हैं।

Vishnudeo Sai Oath Ceremony: शपथ लेने के बाद आज हो सकती है शॉर्ट कैबिनेट की बैठक, बीजेपी के चार वादों पर लगेगी मुहर!

CG New CM Oath taking Ceremony

Modified Date: December 13, 2023 / 03:52 pm IST
Published Date: December 13, 2023 3:51 pm IST

CG New CM Oath taking Ceremony: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। शाम चार बजे नए सीएम शपथ लेंगे। इस दौरान देश के पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। शपथ लेने के बाद सीएम विष्णु देव साय मंत्रालय पहुचेंगे। घोषणा पत्र के चार वादों को लेकर घोषणा कर सकते हैं। जिसमें 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी को लेकर ऐलान हो सकता है। वहीं भाजपा काल के बचे 2 साल का बोनस देने का भी ऐलान संभव है। महतारी वंदन योजना शुरू करने का भी ऐलान संभव है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना देने का भी ऐलान कर सकते हैं।

read more: Break House Without Notice: नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के साथ मारपीट, इलाके के लोगों का कहना – बिना नोटिस के घरों को उजाड़ा 

साथ में मंत्रालय में अधिकारी कर्मचारी की संक्षिप्त बैठक ले सकते हैं। घोषणा पूरी करने के लिए मंत्रालय में एक्सरसाइज पूरे हो चुके हैं। बता दें कि यहां शॉर्ट कैबिनेट की बैठक की भी तैयारी की जा रही है। इन सभी वादों को भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किया था।

 ⁠

read more: Security lapse in Lok Sabha: लोकसभा में हुई घटना के बीच सदन में मौजूद थे राहुल गांधी, देखें ये भयावह तस्वीरें 

भाजपा प्रदेश कार्यालय से देश के गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बी एल संतोष के साथ ही नए सीएम विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे हैं। ओम माथुर, नितिन नबीन, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, राजेश अग्रवाल, धर्मजित सिंह, खुशवंत साहेब, अजय जमवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रमोद मिंज, विधायक रामविचार नेताम, भैया लाल राजवाड़े, पुन्नू लाल मोहिले, डोमनलाल, श्याम बिहारी जायसवाल, किरण देव, रोहित साहू, इंद्रकुमार साहू, भावना बोहरा ,अनुज शर्मा समेत तमाम नेता मंच पर मौजूद हैं। इन नेताओं ने अपने क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। वहीं साइंस कालेज में मोदी मोदी की गूंज भी सुनाई दी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com