रायपुर । आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है। जनहित मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है। सदन में दोनों पक्षों के बीच जमकर वाद विवाद हो रहा है। इसी बीच बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने कुछ ऐसा कह दिया। जिसके बाद सदन में माता कौशल्या के नारे लगने लगे। इस वक्त सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। इसी बीच BJP विधायक अजय चंद्राकर ने कहा माता कौशल्या का जन्मस्थल चंदखुरी नहीं है। चंद्राकर का ये बयान सुनकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में कौशल्या मां का जयकारा लगाया।
यह भी पढ़े : मणिपुर में हुई घटना पर आया बड़ा अपडेट, सभी चार आरोपियों को भेजा गया 11 दिन की पुलिस हिरासत में…
इस सत्र में विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं। इन सवालों का सामना कैबिनेट को करना पड़ेगा। वहीं सरकार की ओर से 2022-23 के लिए महालेखाकार की रिपोर्ट पेश किए जाने की जानकारी है। पांचवीं विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार बीजेपी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया है। हालांकि बीजेपी के 13 विधायकों के होने से इसमें विपक्ष की हार तय मानी जा रही है, फिर भी बीजेपी राज्य सरकार की कमियों और घोटालों के आरोपों को लेकर घेरने का काम करेगी।
यह भी पढ़े : CG: विधायक छोड़ सकते है पार्टी, थाम सकते है भगवा दल का दामन, विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सियासी हलचल तेज..