Raipur North Assembly Election: रायपुर उत्तर में कांग्रेस की जीत का रोड़ा बनेंगे अजीत! कल भर सकते हैं नामांकन, पोस्टर वायरल

Raipur North Assembly Election: अजीत कुकरेजा ने रायपुर उत्तर से टिकट की मांग की थी, वे नगर निगम में तीन बार के पार्षद हैं और वे सिंधी समाज से आते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंधी समाज ने बैठक करके अजीत कुकरेजा का नाम तय किया और उन्हे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया है।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2023 / 07:16 PM IST,
    Updated On - October 29, 2023 / 07:38 PM IST

Raipur North Assembly Election

Raipur North Assembly Election: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी राजनीति और रणनीति दोंनों इन दिनों चरम पर हैं, ऐसे में रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लिए चुनौती खड़ी होने वाली है। कल जब कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी राजधानी रायपुर पहुंच रही हैं, ऐसे में कल रायपुर उत्तर में कांग्रेस का एक बागी प्रत्याशी नामांकन रैली करेगा। जी हां आपने सही सुना है, हालाकि अभी ​​इसका औपचारिक ऐलान नहीं है लेकिन आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा कल निर्दलीय नामांकन भरने जा रहे हैं। जो कि रायपुर उत्तर से कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकते हैं।

दरअसल, कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल 12:30 बजे रायपुर पहुंचेंगी, प्रियंका गांधी कल 2 सभा को संबोधित करेंगी, प्रियंका गांधी खैरागढ़ के जालबांधा में सभा को 1 बजे संबोधित करेंगी, इसके बाद प्रियंका गांधी बिलासपुर में 3 बजे सभा को संबोधित करेंगी।

बता दें कि अजीत कुकरेजा ने रायपुर उत्तर से टिकट की मांग की थी, वे नगर निगम में तीन बार के पार्षद हैं और वे सिंधी समाज से आते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंधी समाज ने बैठक करके अजीत कुकरेजा का नाम तय किया और उन्हे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया है।

read more:  Korba Bjp Congress Candidate 2023: इस सीट पर लगातार कांग्रेस की हुई थी जीत, हो सकता है परिवर्तन!, जल्द होगा फैसला

read more: IND vs ENG World Cup 2023 Live Update : इंग्लैंड को लगा पहला झटका, डेविड मलान 16 रन बनाकर लौटे पवेलियन