Bastar Olympics 2025: इस तारीख को बस्तर आ सकते है गृह मंत्री अमित शाह,जानें फिर किस वजह से बनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ का यह दौरा
रायपुर में 60वें DGP-IG कॉन्फ्रेंस के बाद गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें 3500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी शामिल होंगे।
Bastar Olympics 2025 / Image Source : IBC24
- गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं।
- बस्तर ओलंपिक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 3500 खिलाड़ी भाग लेंगे।
- खेल मंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
Bastar Olympics 2025 रायपुर: राजधानी रायपुर में आयोजित 60वें DGP-IG कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद, गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को फिर से छत्तीसगढ़ में शिरकत कर सकते हैं। वे 11 दिसंबर से जगदलपुर में शुरू होने वाली बस्तर ओलंपिक की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं।
11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
Bastar Olympics 2025 बस्तर ओलंपिक की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 11 दिसंबर से शुरू होगी और 13 दिसंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में 3500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें नक्सल प्रभावित और पुनर्वासित नक्सली भी शामिल होंगे। खेल मंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक-2025 की प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Bastar Olympics 2025 दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित DGP–IGP सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए शामिल हुए थे। यह बैठक 28 नवंबर से शुरू होकर रविवार, 30 नवंबर तक चली थी। इस सम्मेलन की मेज़बानी पहली बार छत्तीसगढ़ में हुई थी, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे थे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात बैठक शुरू होने के एक दिन पहले ही रायपुर आ गए थे।
इन्हें भी पढ़ें:-
-
- इतने दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया रायसेन रेपकांड का आरोपी, मजिस्ट्रेट खुद पहुंचे हमीदिया अस्पताल
- बंदर बना बाहुबली! बंद करवा देता है पूरे गांव की बिजली, परेशान हुए ग्रामीण, वन विभाग से की ये मांग
- गाइडलाइन दर..दर्द-ए-विपक्ष..विरोध, आरोप का क्या है लक्ष्य? कांग्रेस नई रजिस्ट्री दर पर इतनी मुखर क्यों है?

Facebook



