Amrit Kaal Chhattisgarh Vision@2047: “मोर सपना, मोर विकसित छत्तीसगढ़” पोर्टल पर प्रदेश की जनता दे सकती है सुझाव, यहां देखें लिंक
Amrit Kaal Chhattisgarh Vision@2047: "मोर सपना, मोर विकसित छत्तीसगढ़" पोर्टल पर प्रदेश की जनता दे सकती है सुझाव, यहां देखें लिंक
Amrit Kaal Chhattisgarh Vision@2047
Amrit Kaal Chhattisgarh Vision@2047: रायपुर। वर्ष 2047 तक राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु की गई परिकल्पना को साकार करने में छत्तीसगढ़ राज्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। छत्तीसगढ़ राज्य में 2047 तक सभी सेक्टर्स के त्वरित विकास सुनिश्चित करने हेतु राज्य नीति आयोग द्वारा “अमृतकाल : छत्तीसगढ विजन @2047” संबंधित विजन डॉक्यूमेंट तैयार किये जाने का कार्य किया जा रहा है।
Read More: Lok Sabha Election 2024 Dates : देश में कुछ ही देर में बजेगा चुनावी बिगुल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधानसभा बजट सत्र में की गई घोषणा अनुसार, राज्य शाासन द्वारा आगामी राज्य स्थापना दिवस दिनांक 01 नवम्बर 2024 को राज्य का विजन डॉक्यूमेंट “अमृतकाल छत्तीसगढ विजन @ 2047” जारी किया जाना है।
Read More: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल
सर्व समावेशी विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के उद्देश्य से राज्य नीति आयोग द्वारा राज्य के नागरिकों से ऑनलाईन सुझाव आमंत्रित करने के लिये पोर्टल का सृजन किया गया है। जिसका यूआरएल https://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#/home है। राज्य नीति आयोग द्वारा सृजित “मोर सपना, मोर विकसित छत्तीसगढ़” पोर्टल के द्वारा छत्तीसगढ़ के नागरिक अपने सुझाव प्रेषित कर सकते हैं तथा राज्य के चौमुखी विकास हेतु अपना सक्रिय योगदान दे सकते है।

Facebook



