श्री सालासर बालाजी धाम में मनाया जा रहा वार्षिक उत्सव, ‘जॉनी सूफी’ के भजनों पर झूमते हुए नजर आए भक्तगण…देखें
Annual festival at Shri Salasar Balaji Dham: बता दें कि आज सुबह से ही श्री सालासर बालाजी धाम में छटवा वार्षिक उत्सव चल रह है, पूरे दिन जहां पूजा पाठ हुआ वहीं शाम के भजन संध्या ने भक्तों को भक्तिरस में डुबो दिया।
Annual festival being celebrated at Shri Salasar Balaji Dham
Annual festival at Shri Salasar Balaji Dham: रायपुर। रायपुर में स्थित श्री सालासर बालाजी धाम में आज छठवे वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर पटियाला घराने के विख्यात गायक इंद्रपाल सिंह “जॉनी सूफी” ने मनमोअक भजनों की प्रस्तुति दी है। इस दौरान ‘जॉनी सूफी’ के भजनों पर झूमते हुए भक्त नजर आए। काफी देर रात तक भक्ति संगीत में भगवान सालासर बालाजी जी के भक्तगण डूबे रहे।
read more: Holashtak 2024 : कब से शुरू हो रहा है होलाष्टक? इस दौरान भूलकर भी करें ये काम
बता दें कि आज सुबह से ही श्री सालासर बालाजी धाम में छटवा वार्षिक उत्सव चल रह है, पूरे दिन जहां पूजा पाठ हुआ वहीं शाम के भजन संध्या ने भक्तों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल समेत तमाम लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

Facebook



