LIVE NOW
Today News and Updates 22nd June 2025: ‘बारिश में भी पूरी ताकत से चलेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माओवादियों को दी चेतावनी

Today News and Updates 22nd June 2025: 'बारिश में भी पूरी ताकत से चलेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माओवादियों को दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 08:56 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 09:45 AM IST

Today News and Updates 22nd June 2025/ Image Credit: IBC24

The liveblog has ended.

Today News and Updates 22nd June 2025:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बारिश के मौसम में भी नक्सल विरोधी अभियान पूरी ताकत से चलेगा। इसके साथ  ही उन्होंने  नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार डाल दें और सरकार पर भरोसा करें। सरेंडर करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़ की सरकार बहुत अच्छी पॉलिसी लेकर आई है।

 

Today News and Updates 22nd June 2025: रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। अमित शाह आज 22 जून को दिल्ली से राजधानी रायपुर पहुंचेंग। इसके बाद गृहमंत्री शाह नवा रायपुर के अटल नगर में चल रही केंद्रीय विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह महत्वपूर्ण संस्थानों का उद्घाटन करेंगे और राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा करते हुए नक्सल उन्मूलन अभियानों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।

Home Minister Amit Shah’s two-day Chhattisgarh visit

Today News and Updates 22nd June 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह दोपहर 2 से 2.30 बजे तक केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। गृहमंत्री शाह दोपहर 3.15 बजे शाम 4.15 बजे तक NFSU और (CFSL) परिसरों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 4.20 बजे से 6.20 बजे तक होटल मेफेयर में बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6.50 से 7.50 तक होटल मेफेयर में बैठक करेंगे

The liveblog has ended.