Arun Sao on Rahul Gandhi: “मुद्दा उठाते हैं और फिर भाग जाते हैं”, राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम अरुण साव का करारा तंज

मुद्दा उठाते हैं और फिर भाग जाते हैं, राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम अरुण साव का करारा तंज...Arun Sao on Rahul Gandhi: "Raise an issue and

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 04:26 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 04:26 PM IST

Arun Sao on Rahul Gandhi | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान,
  • डिप्टी सीएम अरुण साव का राहुल गांधी पर तंज,
  • मुद्दा उठाते हैं और फिर भाग जाते हैं- साव,

रायपुर: Arun Sao on Rahul Gandhi: प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वे किसी मुद्दे को उठाकर चर्चा से किनारा कर लेते हैं। यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी चुनाव हारने के बाद वे ईवीएम और चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं।

Read More : Satna Gangrape Case: दिनदहाड़े महिला का अपहरण, 11 दरिंदों ने एक-एक कर मिटाई हवस, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ये काम

Arun Sao on Rahul Gandhi: अरुण साव की यह प्रतिक्रिया उस घटनाक्रम के बाद आई है जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से सवाल किए थे। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उन्हें आमंत्रित करते हुए खुली चर्चा के लिए बुलाया था। लेकिन चर्चा में भाग लेने की बजाय राहुल गांधी ने आयोग को एक पत्र भेजकर मतदाताओं की डिजिटल सूची और चुनाव की वीडियोग्राफी फुटेज की मांग कर दी।

Read More : Morena Viral Video: पत्नी कर रही थी बच्चों की मांग, हैवान पति ने भाई संग कर दिया ये कांड, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Arun Sao on Rahul Gandhi: डिप्टी सीएम साव ने कहा की जब भी कोई फैसला कांग्रेस के अनुकूल नहीं आता तब वह संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करती है। यह प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने आगे कहा की जो पार्टी सेना की वीरता पर सवाल उठाए, सैनिकों के शौर्य पर संदेह करे, उसके राष्ट्रप्रेम पर खुद ब खुद प्रश्न खड़े हो जाते हैं। कांग्रेस की राजनीति अब नकारात्मकता और अविश्वास पर आधारित हो चुकी है।

"राहुल गांधी चुनाव आयोग विवाद" किस मुद्दे को लेकर हुआ?

"राहुल गांधी चुनाव आयोग विवाद" महाराष्ट्र चुनाव में निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों और चुनाव आयोग द्वारा चर्चा के लिए बुलाए जाने के बाद शुरू हुआ।

क्या "राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की खुली चर्चा" में भाग लिया?

नहीं, "राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की खुली चर्चा" में भाग लेने के बजाय आयोग को पत्र लिखकर कुछ दस्तावेजों की मांग की।

"डिप्टी सीएम अरुण साव का राहुल गांधी पर बयान" क्या है?

"डिप्टी सीएम अरुण साव का राहुल गांधी पर बयान" यह है कि राहुल गांधी हर बार संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम करते हैं।

क्या "राहुल गांधी ने सेना पर सवाल उठाए"?

डिप्टी सीएम साव का आरोप है कि "राहुल गांधी ने सेना पर सवाल उठाए", लेकिन राहुल गांधी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

"राहुल गांधी और चुनाव आयोग विवाद" में आगे क्या हो सकता है?

"राहुल गांधी और चुनाव आयोग विवाद" में अगर राहुल गांधी द्वारा मांगी गई जानकारी दी जाती है, तो मामला आगे बढ़ सकता है, अन्यथा राजनीतिक बयानबाज़ी का दौर जारी रह सकता है।