Raipur News: सावधान! RTO के नाम से ई-चालान भेज रहे साइबर ठग, लिंक खोलते ही लोग जाएंगे कंगाल

Raipur crime News: आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के नाम से ई-चालान एपीके फाइल भेज रहे हैं, जिसे लोग आरटीओ व ट्रैफिक का ई-चालान मानकर ओपन करते हैं और ऐसा करते ही उनका मोबाइल हैक हो जाता है, इसके बाद उनके बैंक खातों से रकम पार कर देते हैं

Raipur News: सावधान! RTO के नाम से ई-चालान भेज रहे साइबर ठग, लिंक खोलते ही लोग जाएंगे कंगाल

Raipur Crime News

Modified Date: September 11, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: September 11, 2025 6:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिवहन विभाग के नाम से फर्जी एसएमएस
  • पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को किया सतर्क
  • जानें जांचने का सुरक्षित तरीका

रायपुर: Raipur Crime News, छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका निकाला है। जिसमें अब आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के नाम से ई-चालान एपीके फाइल भेज रहे हैं, जिसे लोग आरटीओ व ट्रैफिक का ई-चालान मानकर ओपन करते हैं और ऐसा करते ही उनका मोबाइल हैक हो जाता है, इसके बाद उनके बैंक खातों से रकम पार कर देते हैं। कई लोगों के साथ ऐसा हो चुका है इसलिए आरटीओ और यातायात पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

ई-चालान वाहन स्वामी मोबाइल में मैसेज या डाकघर के माध्यम से चालान नहीं पहुंच पाता है, तो ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में कॉल कर ई-चालान की सूचना देती है। वाहन स्वामी की सहमति पर उनके वाट्सऐप में भी चालान को भेजा जाता है, यदि व्हाट्सप्प के माध्यम से ई-चालान प्राप्त हो रहा है, तो दिए गए लिंक में जाकर ई-चालान डाउनलोड न करें।

जानें जांचने का सुरक्षित तरीका

ई-चालान की असलियत जांचने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें परिवहन विभाग की वेबसाइट ई-चालान डॉट परिवहन डॉट गव डॉट इन पर जाना होगा। यहॉ ई-चालान के पेज में जाकर ‘पे ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चालान नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने पर ई-चालान का पूरा विवरण मिलेगा। यही तरीका सुरक्षित एवं विश्वसनीय है।

 ⁠

परिवहन विभाग के नाम से फर्जी एसएमएस

साइबर ठग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के नाम से फर्जी एसएमएस भेज रहे हैं। इसमें जुर्माना भरने के लिए एक लिंक दिया जाता है और जैसे ही लिंक को ओपन करते हैं, तो आरटीओ ई-चालान.एपीके डाउनलोड हो जाता है, एपीके फाइल डाउनलोड होते ही मोबाइल या कंप्यूटर हैक हो जाता है जिसके बाद शातिर ठगों को उसका एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं।

पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को किया सतर्क

इसको लेकर रायपुर यातायात पुलिस ने एक एडवायजरी जारी कर लोगो को सतर्क किया है। साथ ही प्रदेश वासियों से अपील की गई है कि मोबाइल पर आये किसी भी लिंक या एपीके फाइल को इंटरटेन न करें और ठगी से बचे क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है।

read more:  Raipur News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजा गया नोटिस, कांग्रेस नेताओं में मची खलबली 

read more:  Today Live News and Updates 11th September 2025: पुलिस और नक्सलियों में जबरदस्त मुठभेड़, करीब 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com