#IBC24Shahmaat: बरमूडा ट्रायंगल Vs ब्लैक होल: बैज, महंत और बघेल ट्रायंगल में उलझकर रह गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस! बीजेपी के तंज के मायने क्या?
Bermuda Triangle Vs Black Hole: अक्सर हम नेताओं के बीच गिरते शब्दों के स्तर, घटिया बोल पर बहस करते हैं..लेकिन इस बार पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ, सांइटिफिक टर्म्स में तंज कसा है, वो कितने सही हैं
IBC24Shahmaat
- कांग्रेस अपना असल कल्चर कैसे छोड़ेगी : BJP
- बरमूडा ट्राएंगल और ब्लैक होल हैं क्या
रायपुर: #IBC24Shahmaat, बीते दिनों कांग्रेस की फिक्र करते हुए सीनियर नेता डॉ महंत ने चमचों का जिक्र छेड़ा…नेताओं को इनसे बचने की नसीहत दी..लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी नसीहत मानने के बजाय, उसे मु्ददा बना दिया गया…बीजेपी ने चुटकी ली कि कांग्रेस अपना असल कल्चर कैसे छोड़ेगी ? BJP नेता के मुताबिक कांग्रेस बरमूड़ा ट्राएंगल बन चुकी है, तो जवाब में कांग्रेसी नेता ने बीजेपी को ‘ब्लैक होल’ बता दिया…अब सियासी गणित जमाने पार्टियां भूगोल और अंतरिक्ष विज्ञान की टर्म यूज कर कौन सा तर्क दे रही हैं…..पर पहले विषय को समझिए- इस विवाद की ABCD से यानि ये कहां से शुरू हुआ और कहां तक पहुंचता दिख रहा है…।
अक्सर हम नेताओं के बीच गिरते शब्दों के स्तर, घटिया बोल पर बहस करते हैं..लेकिन इस बार पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ, सांइटिफिक टर्म्स में तंज कसा है, वो कितने सही हैं ..उससे पहले झटपट नजर डालिये, ये बरमूडा ट्राएंगल और ब्लैक होल हैं क्या ?
बरमूडा ट्रायंगल Vs ब्लैक होल
धरती पर उत्तरी अटलांटिक महासागर का एक ऐसा इलाका जो मियामी, बरमूडा और प्यूर्टो रिको के बीच एक ऐसा काल्पनिक त्रिभुज, भूल-भुलैया, भंवर बनाता है…जिसे दुनिया में रहस्यमय घटनाओं का केंद्र कहते हैं…पानी के विशाल जहाज़ और विमान रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते हैं, कुछ लोगों ने इससे जुड़ी किवदंतियां सुनाकर इसे “डेविल्स ट्रायंगल” बताया तो वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां की भौगोलिक स्थित ऐसी है कि मौसमी हालात तेज हवा, तूफान चरम पर होते हैं…जिससे जहाज़-विमान अक्सर यहां उलझकर गुम हो जाते हैं…एक तर्क है कि हेक्सागोनल बादल और मीथेन हाइड्रेट्स के कारण जहाज़ डूबते हैं…रहस्य पर कई शोध हुए कई अब भी जारी हैं….
ब्लैक होल
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक ऐसा विशालकाय छिद्र या हिस्सा है जहां प्रबलतम गुरुत्वाकर्षण से प्रकाश तक इसके पार नहीं जा पाता…बड़े से बड़े तारे, ग्रह, पिंड जो इसके संपर्क में आता है वो इसमें समाकर गायब हो जाता है..ये तब बनता है जबकि किसी सूर्य याने तारे का पदार्थ एक छोटे से बिंदु ,छोटे से स्थान में सिमट जाता है…।
तो बीजेपी नेता के मुताबिक, बरमूडा ट्राएंगल की तरह कांग्रेस तीन नेताओं के गुटों के बीच फंसकर, उलझकर रह गई है तो कांग्रेस नेता कहते हैं कि भाजपा ब्लैक होल बन चुकी है जिसमें कई बड़े-बड़े नेता समाकर गुम होते जा रहे हैं…कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुताबिक, जैसे बरमूडा ट्रायंगल में उलझकर जहाज निकल नहीं पाते ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस बैज, महंत और बघेल ट्रायंगल में उलझकर रह गई है…जवाब में पूर्वमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी तो अच्छे-अच्छे बड़े-बड़े नेताओं का सियासी भविष्य खत्म भी गुम कर देती है…
नेताओं को चमचों पर कंट्रोल रखने नसीहत दी
दरअसल, बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपनी पार्टी नेताओं को चमचों पर कंट्रोल रखने नसीहत दी, मामला बढ़ तो चमचों और असल कार्यकर्ताओं का फर्क बताया साथ ही दोहराया पार्टी में सांप, बिच्छू की तरह बढ़ते चमचों से बचकर रहें…महंत के बयान को बीजेपी नेताओं ने फौरन लपका और चमचागिरी को कांग्रेस का असल कल्चर बताते , कांग्रेस बीजेपी में फर्क गिना दिए…
तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सत्ता समीकरण के गणित में उलझी है…जिसे बीजेपी ना सुलझने वाले, उलझनों से भरा भूगोल का बरमूडा ट्राइंगल बताकर तंज कस रही है…सवाल ये है, क्या दलों को वाकई मौजूदा स्थिति यही है ?
रायपुर से सौरभ सिंह परिहार के साथ ब्यूरो रिपोर्ट, ibc24
READ MORE: उत्तर प्रदेश: छह साल की बच्ची की हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में

Facebook



