CM Bhupesh Baghel on Amrit Bharat Station Scheme

अमृत भारत स्टेशन योजना पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, पीएम मोदी को कही ये बातें

CM Bhupesh Baghel on Amrit Bharat Station Scheme अमृत भारत स्टेशन योजना पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2023 / 02:29 PM IST, Published Date : August 6, 2023/2:26 pm IST

CM Bhupesh Baghel on Amrit Bharat Station Scheme: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6 अगस्त को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को आधारशिला रखा हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देशभर के 1309 स्टेशनों का शिलान्यांस किया गया। पहले चरण में 508 स्टेशनों को का आधारशिला रखा जाएगा। वहीं, अमृत भारत स्टेशन योजना पर CM भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।

READ MORE: आज प्रदेश के इन स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM मोदी आज रखेंगे आधारशिला

सीएम बघेल ने कहा, कि जिस तरह एयरपोर्ट का विस्तार किया गया, करोड़ों रुपए खर्च कर एयरपोर्ट को नीलाम कर दिया। स्टेशनों का भी विस्तार कर उसका भी निजीकरण कर दिया जाएगा। ट्रेनों के देर से चलने को लेकर मैने PM को पत्र लिखा, लेकिन व्यवस्था सुधारने की बजाए की बिगड़ती जा रही है। देश की संपत्ति को भेजेंगे तो उसका विरोध होगा।

READ MORE: भाजपा को लगा जोरदार झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए BJP के दो बड़े नेता 

सीएम ने कहा कि अभी नगरनार बना नहीं है और उसे बेचने की तैयारी चल रही है। सीएम बघेल ने पीएम मोदी के आगामी दौरे को लेकर कहा, कि PM पहले भी आए थे और धान खरीदी को लेकर झूठ बोल कर गए। अब फिर से आ रहे हैं ना जाने क्या बोल कर जाएंगे। सीएम ने राहुल गांधी की बहाली में विलंभ को लेकर कहा, कि केंद्र सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।  जिस तत्परता से राहुल जी की सदस्यता खत्म की गई थी, उसकी बहाली में उतनी तत्परता नहीं दिखाई जा रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें