Bhupesh Cabinet Meeting Today: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, नियमितिकरण समेत 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
Bhupesh cabinet meeting today: आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम होगी। कई बड़े फैसले हो सकते हैं।
Bhupesh cabinet meeting today
Bhupesh cabinet meeting today: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम होगी। सुबह 11.15 बजे ये बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। मुख्यमंत्री की बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। प्रदेश में कृषि की स्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता के अलावे 15 अगस्त को होने वाली घोषणाओं पर भी मुहर लगेगी। CM निवास कार्यालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी।
Read more: BJYM अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज राजधानी दौरे पर, प्रेस कॉफ्रेंस को करेंगे संबोधित
Bhupesh cabinet meeting today: बता दें कि काफी अंतराल के बाद ये कैबिनेट हो रही है, लिहाजा उम्मीद है कि इस कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार कर सकती है। पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारी अभी भी नाखुश दिख रहे हैं।

Facebook



