Bhupesh Cabinet Meeting Today: संविदा कर्मचारियों को मिलेगी नियमितीकरण की सौगात, भूपेश कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर
Bhupesh Cabinet Meeting Today: संविदा कर्मचारियों को मिलेगी नियमितीकरण की सौगात ! Samvida Employee Permanent
Bhupesh cabinet meeting today
रायपुर: Samvida Employee Permanent विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार जहां एक ओर चुनाव में किए वादे को पूरा करने में लगी हुई है तो दूसरी ओर जनहित के कई अहम फैसले ले रही है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल आज ने अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, जिनमें से एक संविदाकर्मचारियों के नियमितीकरण का भी हो सकता है।
Samvida Employee Permanent मिली जानकारी के अनुसार भूपेश कैबिनेट की बैठक सुबह सुबह 11.15 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। प्रदेश में कृषि की स्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता के अलावस 15 अगस्त को होने वाली घोषणाओं पर भी मुहर लगेगी।
बता दें कि काफी अंतराल के बाद ये कैबिनेट हो रही है, लिहाजा उम्मीद है कि इस कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार कर सकती है। पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारी अभी भी नाखुश दिख रहे हैं।
Read More: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, धन और प्यार के साथ मिलेंगे बेहतरीन मौके
गौरतलब है कि संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैंं नियमितीकरण की मांग को लेकर उन्हें प्रदेशस्तरीय आंदोलन भी किया था। लेकिन सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद मिले आश्वासन के आधार पर वे हड़ताल खत्म कर काम पर लौट गए। अब देखना होगा कि आज होने वाली बैठक में मंत्रिमंडल क्या फैसला लेता है।

Facebook



