बड़ी खबर! UPSC की तर्ज पर होंगी CGPSC की परीक्षाएं, प्रोफेसर प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन

 CGPSC exam update: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को संघ लोक सेवा अयोग (UPSC) की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 10:44 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 11:32 PM IST

CGPSC Scam

CGPSC exam update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार के कार्यकाल से सुर्खियों में आया छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब CGPSC की परीक्षाएं UPSC की तर्ज पर होंगी। UPSC की तर्ज पर परीक्षा के लिए आयोग गठित किया गया है। प्रोफेसर प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में आयोग गठित किया गया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रोफेसर प्रदीप जोशी UPSC के पूर्व चेयरमैन हैं।

read more: वायरलेस डेटा राजस्व 2022-23 में 22 प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को संघ लोक सेवा अयोग (UPSC) की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है। इस संबंध में महानदी भवन मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में गठित आयोग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के साथ ही विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने तथा परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए भी सुझाव देगी।

read more: भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कड़े कानून बनाऊंगा : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp