Big statement of former leader of opposition: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव जीतने के लिए प्रदेश की पार्टियां अपनी अपनी कमर कस ली हैं। चुनाव जीतने के लिए बूथ को मजबूत किया जा रहा है। वहीं विपक्ष सत्ता पक्ष पर कई मुद्दों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष बूथ के लिए कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देने पर कहा कि बूथ जीतेंगे तो विधानसभा चुनाव जीतेंगे, इसलिए बूथ मज़बूत होना चाहिए। बूथ से ही जीत सुनिश्चित है, सभी कार्यकर्ता लगे हैं। अभियान में सब काम कर रहे हैं।
Big statement of former leader of opposition: वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नए सिरे से शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा घोटाला हुआ है। हमनें इस बात को विधानसभा में भी उठाया था। शिक्षा मंत्री बदले गए तब ये मामला सामने आया। लोगों को उन्हीं के जिले में पोस्टिंग देनी चाहिए ताकि परेशानी न हो। इंटरव्यू भी समाप्त कर देना चाहिए। विभाग में पूरा गोलमाल हो रहा है।