Bike Racing Championship Raipur/Image Source: IBC24
रायपुर: Bike Racing Championship Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रही नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 का रोमांच अब पहले से ही चरम पर है। इस आयोजन का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एकदम नए और जोशभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में मुख्यमंत्री साय ने खुद बाइक की सवारी की है। सीएम साय ने बाकायदा रेसिंग जैकेट, हेलमेट, चश्मा और बूट्स पहन रखे हैं और ट्रैक पर पूरी तरह प्रोफेशनल राइडर की तरह बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं।
Bike Racing Championship Raipur: प्रोमो में सीएम के अलग-अलग एंगल से शूट किए गए कई रोमांचक शॉट्स शामिल हैं, जो दर्शकों में ऊर्जा और उत्साह भर देते हैं। यह प्रोमो खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया है। आयोजन 8 और 9 नवंबर 2025 को रायपुर के आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में शाम 5 बजे से होगा। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्योत्सव महोत्सव के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। देशभर से नामी बाइक रेसर्स इस सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में भाग लेने आ रहे हैं।