Raipur News: बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने कहा ‘सरकार में भी है रावण’, कांग्रेस ने सरकार को घेरा, भाजपा ने दिया ऐसा तर्क

Raipur News: रेणुका सिंह ने कहा कि, हम हर साल रावण जलाते हैं। लेकिन रावण कभी मरता नहीं। हमारे मन में भी रावण है, घर में भी रावण है और सरकार में भी रावण है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Raipur News: बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने कहा ‘सरकार में भी है रावण’, कांग्रेस ने सरकार को घेरा, भाजपा ने दिया ऐसा तर्क
Modified Date: October 3, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: October 3, 2025 6:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव का हमला
  • भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया बचाव
  • डॉ रमन सिंह ने कहा बुराइयों का खत्म होना जरूरी
  • भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कसा तंज

रायपुर: Raipur News, भरतपुर-सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सरकार में रावण होना बताया है। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि घर और सरकार में भी रावण हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि आपके सरकार में कौन रावण है?

दरअसल, दशहरा पर्व पर सोहनत मिनी स्टेडियम में भाजपा विधायक रेणुका सिंह की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वह शामिल होने पहुंची थी। मंच पर तमाम भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे। लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने विवादित बयान दे दिया। रेणुका सिंह ने कहा कि, हम हर साल रावण जलाते हैं। लेकिन रावण कभी मरता नहीं। हमारे मन में भी रावण है, घर में भी रावण है और सरकार में भी रावण है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव का हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर अब सियासी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि, रेणुका सिंह आदिवासी नेता जो आदिवासियों के हित के लिए लड़ती हैं। रेणुका बोल रही हैं सरकार में रावण है तो सच में सरकार में रावण है। हम भी ये महसूस कर रहे हैं रावण रूपी सरकार ही चल रही है। कहीं ना कहीं आदिवासियों का हित, आदिवासियों के हित की रक्षा नहीं हो पा रही है। जल जंगल जमीन, खदानें बिक जा रही हैं।

 ⁠

उन्होंने आगे कहा कि रेणुका सिंह की अंतरात्मा, सच्चे आदिवासी की अंतरात्मा जागी है, इसलिए उन्होंने स्वीकार किया है कि सरकार में रावण है। बीते 2 साल से हम ये महसूस कर रहे हैं, आम जनता हाहाकार कर रही है। हमारे जल जंगल, खनिज संसाधनों का दोहन हो रहा है। जिस तरीके से कठपुतली सरकार दिल्ली के इशारों पर चल रही है। उसमें किसी भी आदिवासी नेता का यह दर्द सामने आना स्वाभाविक है।

read more: चर्च ऑफ इंग्लैंड के इतिहास में सारा मौलली को कैंटरबरी की पहली महिला आर्कबिशप नामित किया गया

भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कसा तंज

वहीं इस बयान पर भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण है, तो जनता जानना चाहती है कि आपकी सरकार में वह कौन सा रावण है जो जनता का हक निगल रहा है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि अगर समाज में आपको रावण दिखता है, तो बताइए वह किसके संरक्षण में पल रहा है?

भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया बचाव

वहीं भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कल हमने विजयादशमी का त्योहार मनाया है। यह असत्य पर सत्य के विजय का दिन है। उन्होंने जनप्रतिनिधि होने के नाते ये बातें कहीं हैं। जनता लाइन में लगकर अपने प्रतिनिधि को चुनती है, अहंकार कहीं भी हो सकता है, कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, उसके अंदर अहंकार नहीं होना चाहिए, स्वाभाविकता होनी चाहिए, अच्छा व्यवहार होना चाहिए, स्वाभाविक तौर पर लोगों को अपने मन के अंदर के रावण को मारना चाहिए। रेणुका सिंह वरिष्ठ नेत्री हैं उन्होंने अहंकार को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के भीतर अहंकार नहीं होना चाहिए, उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।

डॉ रमन सिंह ने कहा बुराइयों का खत्म होना जरूरी

वहीं रेणुका सिंह के ‘सरकार में रावण बैठे हैं’ मामले में पूर्व cm डॉ रमन सिंह ने कहा ​कि रावण के दस सिर थे, मेरे अंदर घमंड है अहंकार है तो ये बुराई है, अपने अंदर की इन बुराइयों का खत्म होना जरूरी है। ये मैं कहूँ या रेणुका सिंह कहे ये विषय सबके लिए चिंता का विषय है।

read more:  अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी कर्मचारियों की छंटनी के बाद टीएसएस, नौ अन्य कंपनियों से पूछताछ की

read more:  भारत ने यूएनएचआरसी में पाकिस्तान पर निशाना साधा, कहा : मंच को गुमराह करने की उसकी कोशिश पाखंड


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com