CG Monsoon Session 2023: भूपेश सरकार के खिलाफ BJP आज पेश करेगी अविश्वास प्रस्ताव, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ये सिर्फ विज्ञापन की सरकार..

BJP no-confidence motion against Bhupesh government छत्तीसगढ़ के विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है।

CG Monsoon Session 2023: भूपेश सरकार के खिलाफ BJP आज पेश करेगी अविश्वास प्रस्ताव, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ये सिर्फ विज्ञापन की सरकार..

CG Vidhan Sabha Monsoon Session/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 21, 2023 / 10:47 am IST
Published Date: July 21, 2023 10:45 am IST

BJP no-confidence motion against Bhupesh government: रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है। सदन में आज अविश्वास प्रस्ताव और मतदान पर चर्चा होगी। आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं। विधानसभा में बीजेपी आज अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। बता दें कि विपक्ष ने सरकार के खिलाफ 109 पन्नों का आरोप पत्र भी लाया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश सरकार को पौने पांच साल बीत गए।

Read more: प्रभास की ‘Kalki 2898-AD’ का धांसू टीजर रिलीज, दमदार एक्शन और स्टंट देख उड़ जाएंगे होश 

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि विपक्ष का कर्तव्य है अव्यवस्थाएं को उजागर करें। भूपेश सरकार दिशाविहीन हो गई है। ये सरकार सिर्फ विज्ञापन की सरकार है। इन्होंने जमीनी तौर पर कोई काम नहीं किया है। इसे उजागर करने का सबसे बड़ा अस्त्र अविश्वास प्रस्ताव है।

 ⁠

Read more: कहर बरपा रहीं संक्रामक बीमारियां, 80 से ज्यादा लोग संक्रमित, 5 की मौत 

BJP no-confidence motion against Bhupesh government: वहीं प्रश्नकाल में आज आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवींद्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिल भेड़िया अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पिछड़ा वर्ग एवं ग्रामीण विकास मंत्री मोहन मरकाम विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में