Prabhas Kalki 2898-AD Teaser Release
Prabhas Kalki 2898-AD Teaser Release : साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का नाम बदलकर मेकर्स ने अब ‘कल्कि 2898 एडी’ कर दिया है। इस टाइटल की बड़ी घोषणा उन्होंने फिल्म का टीजर रिलीज करने के साथ की है। फिल्म का टीजर देखने के बाद यह साफ हो गया है कि इस साइंस फिक्शन फैंटेसी ड्रामा में प्रभास एक सुपरहीरो का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
वहीं दूसरी और दीपिका पादुकोण भी काफी इंटेंस और जबरदस्त लुक में दिखाई दे रही हैं। फैन्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास भगवान विष्णु के दसवें अवतार यानी कल्कि के रूप में दिखाई दे सकते हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।
REAL DINASAUR
1st Look of #Kalki2898AD proves that #Prabhas is an actual dinasaur of Indian cinema. #ShahRukhKhan fans who were trolling him last week, can you please tell us if #Jawan comes anywhere close to this.
— Jagat Joon (@jagatjoon12) July 21, 2023
‘कल्कि 2898 AD’ फिल्म में दीपिका एक योद्धा की तरह लड़ाई करती नजर आएंगी। वहीं प्रभास के किरदार की बात करें तो वो भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके नाग अश्विन ने किया है। उन्होंने इसके साथ-साथ इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है।
Read more: CG Weather Update: खतरनाक हो सकते हैं अगले 48 घंटे, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Prabhas Kalki 2898-AD Teaser Release : टीजर रिलीज से एक दिन पहले बुधवार को एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। इसके बाद से ही लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। किसी ने इसे पसंद किया तो किसी ने इसे कॉपी बता दिया। ट्विटर पर लोगों ने प्रभास के लुक को ‘आयरन मैन 3’ रॉबर्ट डाउनी जूनियर से कॉपी बताया। पोस्टर में दोनों ही एक्टर एक पोज में एक जैसा लुक दे रहे हैं। लोगों ने सस्ता आयरन मैन और भारतीय सिनेमा का आयरन मैन कहना शुरू कर दिया।