Budget Ki Baat: ‘इंप्लायमेंट’ है टारगेट, बजट करेगा ऑल सेट ? क्या आम आदमी की उम्मीद पर खरा उतरा इस बार का बजट…?

Budget Ki Baat: 'इंप्लायमेंट' है टारगेट, बजट करेगा ऑल सेट ? क्या आम आदमी की उम्मीद पर खरा उतरा इस बार का बजट...?

Budget Ki Baat: ‘इंप्लायमेंट’ है टारगेट, बजट करेगा ऑल सेट ? क्या आम आदमी की उम्मीद पर खरा उतरा इस बार का बजट…?

Budget Ki Baat

Modified Date: July 23, 2024 / 09:14 pm IST
Published Date: July 23, 2024 9:14 pm IST

Budget Ki Baat: रायपुर। आम बजट को खास बनाने के लिए मोदी सरकार ने इस बार जो थीम गढ़ा वो इंप्लायमेंट बेस्ड है। जाहिर है रोजगार के मुद्दे पर जिस तरह विपक्ष हमलावर रहा है। एक तो उसको काउंटर करने की मंशा है इसके पीछे। वहीं, सरकार ने इसके जरिए जिन क्षेत्रों को फोकस किया है। वो ये बताता है कि आने वाले दिनों में सरकार किस राह चलने जा रही है। हालांकि, सवाल यही है कि थ्योरी में सब ठीक है पर प्रैक्टिकली क्या ये बजट देश की जरूरतों को एड्रेस कर रहा है। क्या ये लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। देखिए रिपोर्ट..

Read more: सदन में गूंजा आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट की सप्लाई का मुद्दा, सोयाबीन और मूंगफली में फफूंद लगी होने की शिकायत  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में लगातार सातवीं बार बजट पेश किया। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट रहा। देश के बजट पर दुनिया भर की उम्मीदें टिकी रही। बाजार से लेकर रोजगार तक, किसान से लेकर कर्मचारी तक की निगाहें इस बजट पर टिकी रहीं। सभी वर्गों के कान लगे रहे, इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बोलती गईं। लोग सौगातों की प्रतीक्षा में थे। लोग राहतों के इंतजार में थे।

Read more: Union Budget 2024: बजट के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे इंडिया अलायन्स के सांसद, बैठक में लिया गया निर्णय 

ये कोई आम बजट नहीं बल्कि परीक्षा वाला बजट था, क्योंकि गठबंधन के बोझ और विपक्ष की आक्रामकता को साधने का एक मौका इसमें छिपा था। चुनावी दौर में रोजगार पर खूब शोर मचा। सदन से सड़क तक सरकार बार-बार घिरती रही। इसका तोड़ इसी बजट में निकाला। बजट की थीम को इंप्लायमेंट का नाम दिया जी हां.. इंप्लायमेंट यानी रोजगार।

 ⁠

Read more: अपनी ही सरकार को सदन में घेर रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक, आखिर क्या हैं इस नोकझोंक की वजह? 

अंग्रेजी के इंप्लायमेंट को अगर अक्षर-अक्षर तोड़ें तो क्या बनता है? E से EMPLOYMENE AND EDUCATION, M से MSMES. P से PRODUCTYVITY, L से LAND, O से OPPORTUNITIES, Y से YOUYH, M से MIDDLE CLASS, E से ENERGY SECURITY, N से NEW GENRATION REFORMS, और T से TECHNOLOGY। थीम दमदार है, पर क्या ये उतना ही असरदार है, क्या भविष्य इसका जवाब दे दे पाएगा?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में