Bulldozer Action in Raipur: राजधानी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ठेले-गुमटियां तोड़ीं, गरीब दुकानदार बोले- बिना नोटिस चली कार्रवाई
राजधानी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ठेले-गुमटियां तोड़ीं, गरीब दुकानदार बोले...Bulldozer Action in Raipur: Bulldozers ran on encroachment
Bulldozer Action in Raipur | Image Source | IBC24
- रायपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर!
- सड्डू क्षेत्र में 15 से अधिक ठेले-गुमटियां हटाईं,
- दुकानदार बोले- बिना नोटिस उजाड़ा रोजगार,
रायपुर: Bulldozer Action in Raipur: रायपुर नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में निगम ने शहर के कई हिस्सों से अवैध रूप से बनी दुकानों, ठेले-गुमटियों और अन्य अतिक्रमणों को हटाया साथ ही सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले सामानों को भी जब्त किया है।
Bulldozer Action in Raipur: इसी कड़ी में आज सुबह नगर निगम की टीम राजधानी के सड्डू क्षेत्र में पहुंची और सड़क किनारे लगी लगभग 15 से 20 ठेले-गुमटियों पर बुलडोजर करवाई की गई और कई ठेले गुमटियों को जब्त भी किया गया।कब्जेधारियों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के यह कार्यवाईं की गई है जिससे गरीब के जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। यहां सालों से दुकानें लगाई जा रही है लेकिन कार्यवाई से पहले निगम द्वारा कभी नोटिस नहीं दिया जाता। इन छोटी दुकानों के सहारे ही हमारा घर चलता है।
Bulldozer Action in Raipur: कार्रवाई में ना केवल दुकानें हटाई गई बल्कि बुल्डोजर से उसे पूरे तरीके से तोड़ दिया गया है। ठेलों और गुमटियों की स्थिति ऐसी तक नहीं बची की उन्हें दोबारा किसी अन्य जगह पर लगाया जा सके। उन्होंने प्रशासन से ठेले लगाने के लिए कोई निर्धारित जगह दिए जाने की मांग की है। वही कार्यवाई करने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि इन अस्थाई दुकानों के आसपास शाम होते ही असामाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है साथ ही इससे यातायात भी बाधित होता है जिसके चलते आज निगम द्वारा मौखिक आदेश पर यह कर्यावाई की गई है।

Facebook



