Raipur Road Accident: राजधानी में भीषण हादसा, खंभे से टकरा कर कार में लगी आग, जिंदा जलने से एक की मौत, दर्दनाक वीडियो आया सामने

Raipur Road Accident: राजधानी में भीषण हादसा, खंभे से टकरा कर कार में लगी आग, जिंदा जलने से एक की मौत, दर्दनाक वीडियो आया सामने

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 02:41 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 02:42 PM IST

Raipur Road Accident/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई।
  • टक्कर के बाद कार में लगी आग।
  • देर रात करीब 2 से 3 बजे की घटना।

रायपुर।Raipur Road Accident:   राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए। यह हादसा नवा रायपुर के सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 से 3 बजे हुआ।

Read More: Mallikarjun Kharge Letter to PM Modi: पहलगाम हमला, ब्रह्मोस की गर्जना और युद्धविराम पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी को खुला पत्र

बता दें कि, तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से टकराई और इसके बाद कार में आग लग गई। इस दौरान कार चालक गौतम सतवानी (21) की जिंदा  जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: Rifleman Sunil Kumar: तिरंगे से लिपटा शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, पाकिस्तान की गोलीबारी में हुए थे शहीद

Raipur Road Accident: यह घटना मंदिर हसौद थाना इलाके की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस  हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार की आग और उसके बाद की स्थिति दिखाई दे रही है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।