Rifleman Sunil Kumar

Rifleman Sunil Kumar: तिरंगे से लिपटा शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, पाकिस्तान की गोलीबारी में हुए थे शहीद

Rifleman Sunil Kumar: तिरंगे से लिपटा शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, पाकिस्तान की गोलीबारी में हुए थे शहीद

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 02:19 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 2:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा।
  • सुनील इंडियन एयरफोर्स के वीर जवान थे।
  • पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए थे।

राजस्थान। Rifleman Sunil Kumar:  भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी। दोनों देशों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे थे। इस दौरान बीते 10 मई को आरएसपुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान एक जवान शहीद हो गया था। जिसका पार्थिव शरीर आज उनके घर लाया गया।

Read More: BrahMos: जमीन, हवा और समंदर से लॉन्च हो सकती है ‘ब्रह्मोस’, रक्षा मंत्री ने किया प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन, कहा – ‘देश चलता रहेगा, काम..’

बता दें कि, शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके घर झुंझुनूं (राजस्थान) पहुंचा गया। सुनील इंडियन एयरफोर्स के वीर जवान थे। ये उधमपुर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए थे। जिनका आज अंतिम संस्कार होगा। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटाकर गांव में ले जाया गया।

Read More: Delhi Traffic Advisory :15 दिनों तक बंद रहेगी राजधानी की ये सड़कें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देखें रूट 

Rifleman Sunil Kumar:  इस समय शहीद के परिवार में दुख का माहौल है हर कोई उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहा है। वहीं देश सेवा में शहीद होने वाले सुनील कुमार की शहादत की खबर आने पर पूरे गांव के लोग एकजुट होकर शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए सामने आए।