CBI Arrests Bribe In Raipur : राजधानी में CBI की बड़ी कार्रवाई, सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

राजधानी में CBI की बड़ी कार्रवाई, सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा..CBI Arrests Bribe In Raipur: Big action by CBI

CBI Arrests Bribe In Raipur : राजधानी में CBI की बड़ी कार्रवाई, सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

CBI Arrests Bribe In Raipur: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: February 2, 2025 / 10:59 am IST
Published Date: February 2, 2025 10:12 am IST

रायपुर : CBI Arrests Bribe In Raipur :  राजधानी में सीबीआई ने रिश्वत मांगने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक भरत सिंह और उनके ड्राइवर विनय राय को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि सीजीएसटी के अधिकारियों ने एक कारोबारी से सीजीएसटी से जुड़े मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

Read More : Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CBI Arrests Bribe In Raipur :  सीबीआई के मुताबिक, दुर्ग स्टेशन रोड के कारोबारी और मेसर्स ‘द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी’ के संचालक लालचंद अठवानी और महेश अठवानी से सीजीएसटी मामले को सुलझाने के बदले में अधिकारियों ने 34 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। सौदा बाद में पांच लाख रुपये पर तय हुआ। सीबीआई ने जाल बिछाकर शुक्रवार को वीआईपी रोड स्थित करेंसी टावर के कैफे में लेनदेन के दौरान कार्रवाई की।

 ⁠

Read More: CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वे.. अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, किया संतों का अभिनंदन

CBI Arrests Bribe In Raipur :  जैसे ही रिश्वत की रकम का लेनदेन हुआ, सीबीआई ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस दौरान एक अन्य आरोपी विवेक फरार होने में कामयाब हो गया। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें सीबीआई की पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया। सीबीआई की टीम अब दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और फरार आरोपी विवेक की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।