CBSE Regional Office Raipur || Image- CBSE File
CBSE Regional Office Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। पिछले दिनों सीबीएसई ने रायपुर में क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाना की बात कही थी, वही आज एक सितम्बर से नए रीजनल दफ्तर में कामकाज शुरू हो गया है। अब सीबीएसई से जुडी छात्र और उनके पालकों को दस्तावेजी या परिणाम संबंधी कामकाज के लिए ओडिशा की सजधनी भुवनेश्वर जाना नहीं पड़ेगा। उनके सभी कामकाज रायपुर स्थित नए क्षेत्रीय कार्यालय में ही संपन्न हो जायेंगे।
गौरतलब है कि, पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अलग-अलग राज्यों में छह नए क्षेत्रीय कार्यालय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) और उप क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की घोषणा की थी। सीबीएसई ने बताया था कि, संबद्ध सभी स्कूल क्षेत्राधिकार के अनुसार संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शासित होंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी। वही अब नए कार्यालय में कामकाज शुरू होने से छात्रों को सीबीएसई से जुड़े कार्यों के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
CBSE Regional Office Raipur: शुक्रवार से छत्तीसगढ़ के रायपुर के साथ ही झारखंड के रांची में भी नए क्षेत्रीय कार्यालय/सीओई में कामकाज शुरू हो गया। वहीं हरियाणा के लिए गुरुग्राम में नए क्षेत्रीय कार्यालय/सीओई में आज से कामकाज शुरू हो। सीबीएसई के इस क्षेत्रीय कार्यालय से हरियाणा के दक्षिण के 12 जिले कवर होंगे। इसमें चरखी दादरी, फरीदाबाद, भिवानी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिला शामिल है। नया क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम स्थित सेक्टर-34 में होगा। पहले हरियाणा के पंचकुला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से पूरा राज्य देखा जाता था।