CBSE Regional Office Raipur: छत्तीसगढ़ के CBSE छात्रों के लिए बड़ी खबर.. अब नहीं जाना पड़ेगा भुवनेश्वर, रायपुर में खुल गया रीजनल ऑफिस

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 08:25 PM IST

CBSE Regional Office Raipur || Image- CBSE File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में शुरू हुआ नया सीबीएसई कार्यालय
  • अब नहीं जाना पड़ेगा भुवनेश्वर
  • छात्रों को मिलेगी बड़ी सुविधा

CBSE Regional Office Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। पिछले दिनों सीबीएसई ने रायपुर में क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाना की बात कही थी, वही आज एक सितम्बर से नए रीजनल दफ्तर में कामकाज शुरू हो गया है। अब सीबीएसई से जुडी छात्र और उनके पालकों को दस्तावेजी या परिणाम संबंधी कामकाज के लिए ओडिशा की सजधनी भुवनेश्वर जाना नहीं पड़ेगा। उनके सभी कामकाज रायपुर स्थित नए क्षेत्रीय कार्यालय में ही संपन्न हो जायेंगे।

READ MORE: Uttarakhand High Court Order: अब ये संस्थाएं नहीं कर पाएंगी ‘मदरसा’ शब्द का इस्तेमाल.. हाईकोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश, देना होगा हलफनामा..

नहीं जाना पड़ेगा भुवनेश्वर

गौरतलब है कि, पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अलग-अलग राज्यों में छह नए क्षेत्रीय कार्यालय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) और उप क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की घोषणा की थी। सीबीएसई ने बताया था कि, संबद्ध सभी स्कूल क्षेत्राधिकार के अनुसार संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शासित होंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी। वही अब नए कार्यालय में कामकाज शुरू होने से छात्रों को सीबीएसई से जुड़े कार्यों के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

READ ALSO: SI Recruitment Exam Canceled: युवाओं को बड़ा झटका.. हाईकोर्ट ने रद्द की SI के भर्ती परीक्षा.. पेपर लीक, परीक्षा के दौरान नकल की मिली थी शिकायत..

इन राज्यों में भी खोले गए नए दफ्तर

CBSE Regional Office Raipur: शुक्रवार से छत्तीसगढ़ के रायपुर के साथ ही झारखंड के रांची में भी नए क्षेत्रीय कार्यालय/सीओई में कामकाज शुरू हो गया। वहीं हरियाणा के लिए गुरुग्राम में नए क्षेत्रीय कार्यालय/सीओई में आज से कामकाज शुरू हो। सीबीएसई के इस क्षेत्रीय कार्यालय से हरियाणा के दक्षिण के 12 जिले कवर होंगे। इसमें चरखी दादरी, फरीदाबाद, भिवानी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिला शामिल है। नया क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम स्थित सेक्टर-34 में होगा। पहले हरियाणा के पंचकुला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से पूरा राज्य देखा जाता था।

CBSE का नया रीजनल ऑफिस रायपुर में कब शुरू हुआ?

एक सितंबर 2025 से रायपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया है।

रायपुर कार्यालय खुलने से छात्रों को क्या फायदा होगा?

छात्रों को अब दस्तावेज़ी और परिणाम संबंधी कार्यों के लिए भुवनेश्वर नहीं जाना पड़ेगा।

CBSE ने किन अन्य राज्यों में नए कार्यालय खोले हैं?

झारखंड के रांची और हरियाणा के गुरुग्राम में भी नए क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किए गए हैं।