Reported By: Rajesh Mishra
,Assembly Session 2023
रायपुर।CG Assembly Session 2023: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद विधानसभा का 3 दिवसीय विशेष सत्र कल से शुरू होगा। कल पहले दिन 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर राम विचार नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया होगी। अगले दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 22 दिसंबर को सरकार द्वारा 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
CG Assembly Session 2023: वहीं इस विशेष सत्र के लिए विधानसभा परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत लोक कलाकारों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ किया जाएगा। दिल्ली संसद में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्र में 500 पुलिस बल तैनात किया गया है।