CG Board Exam 2025 Scam: 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान! परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के दलालों के कॉल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट

10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान...CG Board Exam 2025 Scam:10th-12th students beware! Calls from! Calls from brokers are coming on mobile

CG Board Exam 2025 Scam: 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान! परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के दलालों के कॉल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट

CG Board Exam 2025 Scam | Image Source | IBC24 Customise

Modified Date: March 31, 2025 / 01:09 pm IST
Published Date: March 31, 2025 1:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान !
  • परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के दलालों के कॉल,
  • माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट,

रायपुर: CG Board Exam 2025 Scam: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों को पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल छात्रों और अभिभावकों को झांसे में लेकर हजारों रुपये ऐंठ रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।

Read More: New Rules For Illegal Colonies: अवैध कॉलोनी बनाने पर होगी 10 साल जेल, एक महीने में सरकार ला रही है नया कानून

कैसे कर रहे हैं ठगी?

CG Board Exam 2025 Scam:  ये अज्ञात कॉल और मैसेज भेजकर छात्रों को परीक्षा में पास कराने का लालच देते हैं। फर्जी दलाल रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारी मांगते हैं और बदले में पैसों की डिमांड करते हैं। पिछले वर्ष भी ऐसे कई मामले सामने आए थे जिसमें छात्रों को बहला-फुसलाकर ठगी का शिकार बनाया गया था।

 ⁠

Read More: MP Electricity Bill Rate: प्रदेश में बिजली फिर महंगी! एक अप्रैल से लागू होंगी नई रेट, जानिए गर्मी में आपके बिल पर कितना पड़ेगा असर

माशिमं की अपील

CG Board Exam 2025 Scam: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के उप सचिव जुगल किशोर अग्रवाल ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति की बातों में न आएं और ऐसे फर्जीवाड़े से बचें। यदि किसी को इस तरह के कॉल या संदेश मिलते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।

Read More : Kathua Encounter Upadte: आतंकियों ने घर में घुसकर मांगा खाना फिर बच्चे को किया किडनैप, आतंकियों को ऐसे दिया चकमा

सख्त कार्रवाई होगी

CG Board Exam 2025 Scam:  माशिमं ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा पास कराने के लिए पैसों की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या शिक्षा विभाग को दें।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।