CG Board Exam: बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करेंगे मनोचिकित्सक, हेल्पलाइन नंबर के जरिए ले सकते हैं मार्गदर्शन

CG Board Exam: बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करेंगे मनोचिकित्सक, हेल्पलाइन नंबर के जरिए ले सकते हैं मार्गदर्शन

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 07:29 AM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 08:04 AM IST

रायपुर।CG Board Exam: बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 22 फरवरी से एक हेल्पलाइन शुरू कर दी है। हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर-18002334363 पर आज पहला दिन परीक्षा भय एवं तनाव संबंधी समस्याओं से संबंधित 61 फोन काल प्राप्त हुए, इनका निराकरण मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारियों द्वारा करते हुए परामर्श दिया गया।

Read More: Viksit Bharat Viksit Chhattisgarh: PM मोदी आज “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़” को करेंगे संबोधित, 90 विधानसभा में लेंगे वर्चुअल सभा 

CG Board Exam: परीक्षा के समय बहुत से परीक्षार्थी तनाव और डर में रहते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि पेपर बिगड़ने के कारण विद्यार्थी तनाव में आ कर गलत कदम तक उठाते हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा के समय विद्यार्थियों के तनाव और भय को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके जरिए तनाव को दूर करने के लिए मार्गदर्शन ले सकते हैं। वहीं विद्यार्थियों की समस्या का का निराकरण मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक द्वारा किया जायेगा। टोल फ्री नंबर-18002334363 पर फोन से  समस्या का निराकरण कर सकते हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें