CG Budget 2023: किसानों को सीएम भूपेश बघेल की बड़ी सौगात, न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान, आवस योजना को लेकर भी बड़ी घोषणा
CG Budget 2023: किसानों को सीएम भूपेश बघेल की बड़ी सौगात! CG Budget 2023: CM Bhupesh Baghel big Announcement for Farmers
CG Budget 2023
रायपुर: CG Budget 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनत को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।
CG Budget 2023: सीएम भूपेश बघेल ने किसानों और आवास विहीन लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं, किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
Read More: महाकाल में मनाया गया फाग महोत्सव, 40 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार
कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में वृद्धि 1800 रुपए किया गया है। वहीं, ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार 3 हजार रुपए भुगतान किए जाने की घोषणा की है। स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों को 2800 रु मिलेगा।
बजट की बड़ी घोषणाएं
- कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ राशि, नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ की राशि मंजूर।
- अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नई तहसीलों का गठन होगा।
- राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान किया गया।
- मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
- कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
- आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
- सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
- सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ की मंजूरी
- स्वच्छ जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए का मंजूरी
- अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन होगा।
- राजस्व भूमि का दोबारा सर्वेक्षण रडार के जरिए 7 करोड़ का प्रावधान।
- राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान
- गीदम और मनेंद्रगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा।
- सभी तहसील कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने के लिए 2 करोड़ 20 हजार का प्रावधान
- मेकाहारा अस्पताल में 700 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए 85 करोड़ का प्रावधान
- किसान न्याय योजना के लिए 6 हजार 800 करोड़ो राशि की मंजूरी
- शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
- 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
- आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3550 से बढ़ाकर 5 हजार भत्ता दिया गया
- ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
- राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि।
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई
- रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना होगा
- 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
- नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो बनेगी
- मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज बनेगा।

Facebook



