Reported By: Sandeep Shukla
,CG Coal Scam News/Image Source: IBC24
रायपुर: CG Coal Scam News: कोल लेवी घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एक और पूरक चालान पेश किया है। इस बार चालान सौम्या चौरसिया के करीबी और तत्कालीन मुख्यमंत्री सचिवालय में निज सहायक रहे जयचंद कोशले के खिलाफ दायर किया गया है। चालान में जयचंद कोशले पर 1,000 पेज की सामग्री में विस्तृत आरोप शामिल हैं।
जयचंद कोशले उर्फ जय सौम्या चौरसिया के अधीनस्थ रहते हुए अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त भारी-भरकम नगद राशि का रिसीवर और मध्यस्थ था। जांच में मिली जब्त डायरी में “जय” नाम से अंकित सभी एंट्रियां सीधे जयचंद कोशले और सौम्या चौरसिया से संबंधित पाई गई हैं।
CG Coal Scam News: चालान में यह भी कहा गया है कि जयचंद कोशले ने प्राप्त रकम को सौम्या चौरसिया तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। इस पूरक चालान के साथ कोल लेवी घोटाले में आरोपियों के खिलाफ जांच और सख्ती बढ़ाने की तैयारी जारी है।