CG Coal Scam News: सौम्या चौरसिया तक ऐसे पहुंचती थी अवैध वसूली, निज सहायक करता था पूरा खेला, 1000 पेज का पूरक चालान में सनसनीखेज खुलासा, देखें

CG Coal Scam News: सौम्या चौरसिया तक ऐसे पहुंचती थी अवैध वसूली, निज सहायक करता था पूरा खेला, 1000 पेज का पूरक चालान में सनसनीखेज खुलासा, देखें

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 08:44 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 08:45 PM IST

CG Coal Scam News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोल लेवी घोटाले में बड़ा खुलासा
  • EOW-ACB ने पेश किया 1000 पेज का पूरक चालान
  • जयचंद कोशले की भारी संलिप्तता सामने

रायपुर: CG Coal Scam News: कोल लेवी घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एक और पूरक चालान पेश किया है। इस बार चालान सौम्या चौरसिया के करीबी और तत्कालीन मुख्यमंत्री सचिवालय में निज सहायक रहे जयचंद कोशले के खिलाफ दायर किया गया है। चालान में जयचंद कोशले पर 1,000 पेज की सामग्री में विस्तृत आरोप शामिल हैं।

1000 पेज का पूरक चालान (Chhattisgarh coal levy scam)

जयचंद कोशले उर्फ जय सौम्या चौरसिया के अधीनस्थ रहते हुए अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त भारी-भरकम नगद राशि का रिसीवर और मध्यस्थ था। जांच में मिली जब्त डायरी में “जय” नाम से अंकित सभी एंट्रियां सीधे जयचंद कोशले और सौम्या चौरसिया से संबंधित पाई गई हैं।

CG Coal Scam News: चालान में यह भी कहा गया है कि जयचंद कोशले ने प्राप्त रकम को सौम्या चौरसिया तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। इस पूरक चालान के साथ कोल लेवी घोटाले में आरोपियों के खिलाफ जांच और सख्ती बढ़ाने की तैयारी जारी है।

यह भी पढ़ें

"कोल लेवी घोटाला जयचंद कोशले" में क्या नया हुआ?

ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एक पूरक चालान दायर किया है, जिसमें जयचंद कोशले पर 1,000 पेज की सामग्री में विस्तृत आरोप शामिल हैं।

"कोल लेवी घोटाला जयचंद कोशले" के आरोप क्या हैं?

जयचंद कोशले पर आरोप है कि उन्होंने अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त नगद राशि का रिसीवर और मध्यस्थ होने का काम किया और इसे सौम्या चौरसिया तक पहुंचाया।

"कोल लेवी घोटाला जयचंद कोशले" की जांच प्रक्रिया क्या है?

जांच में मिली डायरी और दस्तावेजों के आधार पर जयचंद कोशले और सौम्या चौरसिया से जुड़े सभी लेन-देन की पुष्टि हुई है। आरोपियों के खिलाफ जांच और सख्ती जारी है।