CG Collector-SP Conference: आज से दो दिवसीय कलेक्टर-SP कांफ्रेंस, CM विष्णु देव साय करेंगे जिलेवार समीक्षा, अधिकारियों से लेंगे काम का हिसाब

CG Collector-SP Conference: आज से दो दिवसीय कलेक्टर-SP कांफ्रेंस, CM विष्णु देव साय करेंगे जिलेवार समीक्षा, अधिकारियों से लेंगे काम का हिसाब

CG Collector-SP Conference: आज से दो दिवसीय कलेक्टर-SP कांफ्रेंस, CM विष्णु देव साय करेंगे जिलेवार समीक्षा, अधिकारियों से लेंगे काम का हिसाब

CG Collector-SP Conference/Image Source: IBC24

Modified Date: October 12, 2025 / 07:08 am IST
Published Date: October 12, 2025 7:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर- दो दिवसीय कलेक्टर-SP कांफ्रेंस
  • CM विष्णु देव साय मंत्रालय में सुबह 10.30 बजे से लेंगे कांफ्रेंस
  • आज CM विष्णु देव साय कलेक्टर कांफ्रेंस लेंगे

रायपुर: Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज से मंत्रालय (मांझी भवन) में दो दिवसीय कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। यह महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह 10:30 बजे शुरू होगी जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की जाएगी। CG Collector-SP Conference

CG Collector-SP Conference:  कॉन्फ्रेंस के पहले दिन यानी आज मुख्यमंत्री साय सभी कलेक्टरों के साथ प्रदेश में संचालित योजनाओं, विकास कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे। खासतौर पर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के अमल और ज़मीनी प्रभाव का आंकलन किया जाएगा।

CG Collector-SP Conference: वहीं,कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन यानी कल सभी जिलों के पुलिस अधीक्ष और वनमंडलाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। इस सत्र में कानून-व्यवस्था, जंगल और वन्यजीव संरक्षण, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण, और पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य जिलों में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करना है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।