CG Congress Aarop Patra: कुमारी सैलजा ने कहा- केंद्रीय एजेंसियों से कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा, भाजपा के खिलाफ 212 बिंदुओं का काला चिट्ठा..यहां देखें

CG Congress Aarop Patra:कुमारी सैलजा ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता में कांग्रेस को लेकर 5 साल बाद भी उत्साह दिख रहा है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा, केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा है, कांग्रेस किसी से नहीं डरती, न ही हमारे नेता डरते हैं, और न ही राज्य की जनता डरती है।

CG Congress Aarop Patra: कुमारी सैलजा ने कहा- केंद्रीय एजेंसियों से कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा, भाजपा के खिलाफ 212 बिंदुओं का काला चिट्ठा..यहां देखें

CG Congress Aarop Patra:

Modified Date: September 1, 2023 / 06:22 pm IST
Published Date: September 1, 2023 6:22 pm IST

CG Congress Aarop Patra: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने आज प्रेसवार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा है, कुमारी सैलजा ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता में कांग्रेस को लेकर 5 साल बाद भी उत्साह दिख रहा है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा, केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा है, कांग्रेस किसी से नहीं डरती, न ही हमारे नेता डरते हैं, और न ही राज्य की जनता डरती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा का कुशासन रहा, केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है, भाजपा झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है, छत्तीसगढ़ आकर केंद्रीय मंत्री गलत बयानबाजी करते हैं। भाजपा का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है, भाजपा के खिलाफ 212 बिंदुओं का काला चिट्ठा है।

कुमारी सैलजा ने कहा, महंगाई आज चरम पर है, भाजपा और केंद्र सरकार के माथे पर कलंक लगा हुआ है, हर वर्ग परेशान है, चुनाव आ गया है तो गैस सिलेंडर याद आ गया, चुनाव आ गया तो महंगाई याद आ गई, चुनाव आया तो जनता याद आ गई, मोदी सरकार नहीं जुमलों की सरकार है, आज की सच्चाई लोग भरपेट खाना भी नहीं खा पा रहे हैं, सबसे बड़ा घोटाला अडानी घोटाला है। वन नेशन, वन इलेक्शन पर कुमारी सैलजा ने कहा, इस मामले में जिस तरह से जल्दबाजी की जा रही इससे साफ है कि इनको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है, उन्होंने दावा किया है कि पांच राज्यों में होने वाले संभावित चुनाव से भाजपा डरी हुई है। वन नेशन वन इलेक्शन लोकतंत्र को कमजोर करने का हिस्सा है। इस तरह भाजपा देश में अपनी विचारधारा थोपना चाहती है। लेकिन कमेटी की ओर से इस पर क्या निर्णय लिया जा रहा है, इसका इंतजार है, उसे देखे बिना टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन ये लोग हमेशा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, भाजपा का हम काला चिट्ठा जारी कर रहे हैं, भाजपा का चरित्र आदिवासी-दलित-गरीब विरोधी है, भाजपा ने आरक्षण विधेयक को षड्यंत्रपूर्वक राजभवन में रुकवा कर रखा है। भाजपा के शासनकाल में नक्सलवाद चरम पर रहा, महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए, आदिवासियों की जमीनें हड़पी गई, आदिवासियों का विस्थापन हुआ, पेसा कानून पर कोई काम नहीं हुआ, चिटफंड कंपनियों को फायदा पहुंचाया, किसानों को ठगने का काम किया है। नगरनार स्टील प्लांट को अडानी को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है, कोयला खदानों को अडानी को बेच दिया है, नंदराज पहाड़ को भी अडानी को देने की कोशिश की गई, एसईसीएल को बेचने में केंद्र सरकार लगी हुई है।

 ⁠

Shushil Ji by Sanjay Bhushan on Scribd

read more: Police Recruitment 2023: पुलिस विभाग में हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया समेत यहां जानें पूरी डिटेल्स

read more:  CG Congress Aarop Patra: कांग्रेस ने जारी किया ‘भाजपा का काला चिट्ठा’.. आरोप पत्र में डॉ रमन से लेकर मोदी सरकार पर किया करारा प्रहार.. आप भी पढ़े


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com