प्रदेश में आज 619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, इन तीन जिलों में सामने आएं सर्वाधिक मामले
नए कोविड अपडेट के मुताबिक आज बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 619 कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं।
Chhattisgarh Naxal News
CG Covid Update Today: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज का कोविड बुलेटिन जारी किया हैं। नए कोविड अपडेट के मुताबिक आज बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 619 कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं।
सूर्य ग्रहण के बाद महायोग बनाएंगे शनि, ‘शश राजयोग’ से मालामाल हो जाएंगी ये राशियां
अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, जाने आज Gold-Silver का भाव
CG Covid Update Today: सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीजों की पहचान जिन जिलों में हुई हैं उनमे राजधानी रायपुर, राजनांदगांव और सरगुजा शामिल हैं। राजधानी में ही सर्वाधिक 83 मरीजों की पुष्टि हुई हैं। इसी तरह राजनांदगांव में 51 जबकि सरगुजा में 50 नए मामले रिकार्ड हुए हैं।
619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई और 326 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/iwyNWUEVA1
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 19, 2023

Facebook



