CG Covid Update: आज प्रदेश में 369 कोरोना संक्रमितों की पहचान, 512 उपचार के बाद डिस्चार्ज
बताया गया की आज 4967 सैम्पल्स की जांच हुई। इस तरह प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी का दर 7.43 रहा।
CG Covid Update
CG Covid Update: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार के लिए कोविड बुलेटिन जारी किया हैं। नए अपडेट के मुताबिक़ शुक्रवार 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 369 कोरोना मरीजों की पहचान हुई हैं। वही उपचारधीन रहे 521 मरीजों भी स्वस्थ हुए हैं। राहत की बात रही की प्रदेश के 25 जिलों में ही नए मरीजों को पहचान हुई हैं जबकि शेष जिलों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया हैं। बताया गया की आज 4967 सैम्पल्स की जांच हुई। इस तरह प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी का दर 7.43 रहा। CG Covid Update
karnataka assembly election : मशहूर फिल्म स्टार की पत्नी ने थाम कांग्रेस का हाथ, भाजपा को लगेगा झटका
आज 369 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 512 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/IuaIzXTYhj
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 28, 2023

Facebook



