CG Dhan Kharidi: किसान नहीं बेच रहा धान, दलों के दावे पर भी मौन, चुनावी दंगल में जीतेगा कौन?

CG Dhan Kharidi: इस आंकड़े को देखते हुए भाजपा नेता सांसद सुनील सोनी का दावा है कि किसानों को उम्मीद की है की BJP सरकार आने के बाद उन्हें धान का ज्यादा पैसा मिलेगा । इसलिए वे फिलहाल धान नहीं बेच रहे हैं।

CG Dhan Kharidi: किसान नहीं बेच रहा धान, दलों के दावे पर भी मौन, चुनावी दंगल में जीतेगा कौन?

CG Biometric In Dhan Kharidi

Modified Date: November 30, 2023 / 02:59 pm IST
Published Date: November 30, 2023 2:55 pm IST

CG Dhan Kharidi : रायपुर। पिछले साल की तुलना में इस साल धान खरीदी केंद्र में धान की आवक कम है । इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों नेताओं का कहना है कि किसान धान बेचने के लिए नई सरकार का इंतजार है। वहीं किसानों का कहना हैं कटाई देर से होने की वजह से धान की आवक कम है। वहीं भाजपा कांग्रेस के दावे लेकर ज्यादात्तर किसान मौन हैं।

धान खरीदी के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में अब तक 6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कम हुई । पिछले साल अब तक 20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी थी लेकिन इस साल ये आंकड़ा 13 – 14 लाख मीट्रिक टन से आगे नहीं बढ़ा है । इस आंकड़े को देखते हुए भाजपा नेता सांसद सुनील सोनी का दावा है कि किसानों को उम्मीद की है की BJP सरकार आने के बाद उन्हें धान का ज्यादा पैसा मिलेगा । इसलिए वे फिलहाल धान नहीं बेच रहे हैं।

वहीं कांग्रेस नेता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि किसानों को अभी भी भूपेश सरकार पर भरोसा है, वे नई सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं । अमरजीत भगत का कहना है कि 3 दिसंबर के बाद धान खरीदी की स्पीड बढ़ जाएगी । किसानों को भरोसा है कि सत्तासीन सरकार आने के बाद धान की सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी ।

 ⁠

read more: Netflix Free Subscription: यूजर्स की मौज ही मौज… यहां फ्री में मिल रहा Netflix का सब्सक्रिप्शन, बस करना होगा ये काम

इधर किसानों का कहना है कि इस बार कटाई देर से होने की वजह से धान खरीदी केंद्र में आवक कम है, ज्यादातर किसानों ने भूपेश सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा है कि 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा ने किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, कर्ज माफ नहीं किया। किसकी सरकार आ रही है पूछने पर किसान मौन हो जाते हैं।

हम आपको बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 3100 रू करने और एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है । वहीं कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य 3200 रू देने और एक एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस हिसाब से भाजपा की सरकार बनती है तो किसानों को धान बेचने पर प्रति एकड़ 1100 रू का फायदा होगा । अब भाजपा और कांग्रेस के नेताओं दावा कितना सहीं साबित होता है यह तो 3 दिसंबर को EVM खुलने के बाद ही पता चलेगा ।

read more: केंद्र की सत्ता में आए तो राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में लागू करेंगे: राहुल गांधी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com