CG Election Result 2023: चुनावी फीडबैक के बाद भाजपा नेताओं के कान खड़े! काउंटिंग की तैयारियों के बीच कार्यकर्ताओं को भेजा गया अलर्ट

CG Election Result 2023:जैसे-जैसे काउंटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है। सभी प्रत्याशी काउंटिंग की तैयारी में लगे हुए हैं, अपने-अपने अनुभवी कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट बनकर उन्हें काउंटिंग की प्रक्रिया समझा रहे हैं।

CG Election Result 2023: चुनावी फीडबैक के बाद भाजपा नेताओं के कान खड़े! काउंटिंग की तैयारियों के बीच कार्यकर्ताओं को भेजा गया अलर्ट

CG Election Result 2023

Modified Date: November 29, 2023 / 05:47 pm IST
Published Date: November 29, 2023 5:43 pm IST

CG Election Result 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद अब काउंटिंग में भी भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की नजर रहेगी। वोटिंग के बाद मिल रही फीडबैक के आधार पर इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है । इसे देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग में सतर्कता बरतते हुए एक-एक वोट पर नजर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे संदेही अफसर की लिस्ट बनाकर उनकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करने को भी कहा है।

जैसे-जैसे काउंटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है। सभी प्रत्याशी काउंटिंग की तैयारी में लगे हुए हैं, अपने-अपने अनुभवी कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट बनकर उन्हें काउंटिंग की प्रक्रिया समझा रहे हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया ने पिछले दिनों सभी प्रत्याशियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर काउंटिंग की तैयारी की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारियों कर्मचारियों के सरकार के इशारे पर काम करने की शिकायत मिलने पर उन्होंने प्रत्याशियों से संबंधित अफसर की लिस्ट बनाकर उनकी निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की कहा है।

read more: Vivo Upcoming Series 2023: एक बार फिर बाजार से सबकी छुट्टी करने आ रही Vivo की नई सीरीज, फाचर्स हो गए लीक, जानें…

 ⁠

वोटिंग के बाद की स्थिति और काउंटिंग की तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा ने अपने संभागीय प्रभारियों को संभागों में भेजा है। संभागीय प्रभारी बूथ प्रभारियों, मंडल प्रभारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंटों को पूरी गिनती तक टेबल नहीं छोड़ने निर्देश दिए हैं।

इस पर कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार दिखाई दे रही है इसलिए वे निर्वाचन अधिकारियों की शिकायत कर हार का बहाना तैयार कर रहे है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि चुनाव के बाद की स्थिति से भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है। उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि उनकी सरकार नहीं बन रही है।

read more: सुरंग से बाहर निकाले गये श्रमिकों के गांव में जश्न, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनायी ‘दीपावली’

चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद अब काउंटिंग में भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां किसी प्रकार की कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहती है , शायद यही वजह है कि दोनों पार्टी के राष्ट्रीय नेता काउंटिंग की तैयारी में भी जुटे हुए हैं। अपने अपने काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दे रहे हैं ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com