CG IPS Transfer List Today: कलेक्टर के बाद अब छत्तीसगढ़ में एसपी और आईजी का तबादला सूची जारी, बदल दिए इन जिलों के SP, यहां देखें पूरी सूची
CG IPS Transfer List Today: कलेक्टर के बाद अब छत्तीसगढ़ में एसपी और आईजी का तबादला सूची जारी, बदल दिए इन जिलों के SP, यहां देखें पूरी सूची
CG School Time Table: छत्तीसगढ़ में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव, अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं / Image: File
- 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
- जिला स्तर पर बड़े बदला
- आईएएस अधिकारियों का तबादला पहले ही हो चुका
रायपुर: CG IPS Transfer List Today छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब प्रशासन ने आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 20 अधिकारियों का नाम शामिल है। यह आदेश महानदी भवन के गृह विभाग से जारी किया गया है।
CG IPS Transfer List Today जारी आदेश में 9 जिलों के एसपी और दो जिलों के आईजी बदल दिए गए हैं। अब दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पांचवी वाहिनी जगदलपुर का प्रभार दिया गया है। वहीं, इस लिस्ट में धमतरी, बलौदाबाजार, पेंड्रा और बालोद जिले के भी एसपी बदल दिए गए हैं।
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही प्रशासन ने 41 आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए थे।
CG IPS Transfer Order by dilliwar.deepak on Scribd
बदले गए इन जिलों के एसपी
- राजेश अग्रवाल: सरगुजा
- विजय अग्रवाल: दुर्ग
- भावना गुप्ता: बलौदाबाजार भाटापारा
- सूरज सिंह: धमतरी
- लक्ष्य शर्मा: खैरागढ़
- आंजनेय वार्ष्णेय: सारंगढ़
- योगेश पटेल: बालोद
- एसआर भगत: गौरेला पेंड्रा
- विजय पांडे: जांजगीर

Facebook



