CG Land Guideline Rate: छत्तीसगढ़ में जमीन के रेट अचानक कटौती! गाइडलाइन रेट पर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या बदला

Ads

CG Land Guideline Rate: छत्तीसगढ़ में जमीन के रेट अचानक कटौती! गाइडलाइन रेट पर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए क्या बदला

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 06:54 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 06:57 PM IST

CG Land Guideline Rate/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • बजट से पहले जनता को तोहफा
  • रायपुर-रायगढ़ में गाइडलाइन रेट कम
  • किसानों और खरीदारों को सीधी राहत

रायपुर : CG Land Guideline Rate:  छत्तीसगढ़ में जमीनों की बढ़ी हुई सरकारी गाइडलाइन रेट को लेकर सरकार ने राहत देना शुरू कर दिया है। 20 नवंबर 2025 को जारी की गई गाइडलाइन रेट में कटौती करते हुए सरकार ने दो जिलों के लिए नई संशोधित गाइडलाइन रेट जारी की है। ये नई दरें रायपुर और रायगढ़ जिलों के लिए लागू की गई हैं।

घर खरीदने का सही वक्त? (CG Land Guideline Rate News)

रायपुर जिले के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की अलग-अलग गाइडलाइन रेट तय की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले गाइडलाइन रेट को 400 से 500 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया था, जिसे अब कम कर दिया गया है। अधिकांश ऐसे गांव, जहां न तो प्लॉटिंग हो रही है और न ही नई कॉलोनियां या बसाहट विकसित हो रही हैं, वहां जमीन की अधिकतम गाइडलाइन रेट को 20 नवंबर से पहले की दर के दोगुना तक सीमित किया गया है। यानी जो दरें 400–500 प्रतिशत तक बढ़ गई थीं, उन्हें घटाकर लगभग 100 प्रतिशत वृद्धि तक रखा गया है।

छत्तीसगढ़ में जमीन के रेट अचानक घटे (CG Land Guideline Rate 2026)

CG Land Guideline Rate:  हालांकि, जिन गांवों में प्लॉटिंग हो रही है या जहां पहले जमीन की दरें काफी कम थीं, वहां अब भी गाइडलाइन रेट 100 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ी हुई गाइडलाइन रेट में कटौती की गई है। यहां भी अधिकांश स्थानों पर दरों को घटाकर 20 नवंबर 2025 की गाइडलाइन रेट के दोगुने के भीतर रखने का प्रयास किया गया है।

नई संशोधित गाइडलाइन रेट आज यानी 30 जनवरी 2026 से लागू हो गई है। इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी सरकार जल्द ही नई संशोधित गाइडलाइन रेट जारी कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। वहीं, इस फैसले को जनहितैषी बताते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि यह कदम आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें

"Chhattisgarh Guideline Rate 2026" में हाल ही में क्या बदलाव किए गए हैं?

A1. रायपुर और रायगढ़ जिलों के लिए सरकारी गाइडलाइन रेट में कटौती की गई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दरों को 20 नवंबर 2025 की दरों के दोगुने तक सीमित किया गया है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।

"Chhattisgarh Land Rate Update" किस तारीख से लागू है?

A2. नई संशोधित गाइडलाइन रेट 30 जनवरी 2026 से लागू हो गई है।

"Chhattisgarh Government Land Policy" का उद्देश्य क्या है?

A3. इसका उद्देश्य जमीन की बढ़ी हुई दरों से आम जनता को राहत देना और अव्यवस्थित बढ़ोतरी को नियंत्रित करना है।