Congress Leader Death News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेत्री ने खुद को लगाई आग, दर्दनाक मौत से सहमे लोग, वजह सामने आने के बाद मचा हड़कंप

Ads

Congress Leader Death News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेत्री ने खुद को लगाई आग, दर्दनाक मौत से सहमे लोग, वजह सामने आने के बाद मचा हड़कंप

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 05:36 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 05:37 PM IST

Congress Leader Death News/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • वती के खुद को आग लगाने का मामला
  • रायपुर के DKS अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
  • कांग्रेस नेत्री थी मृतका शबाना निशा रानी

दुर्ग: Congress Leader Death News:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से युवती द्वारा खुद को आग लगाने के मामले में दुखद अंत सामने आया है। रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर (DKS) अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान कांग्रेस नेत्री शबाना निशा रानी के रूप में हुई है।

कांग्रेस नेत्री ने खुद को लगाई आग (Shabana Nisha Rani Death)

Congress Leader Death News:  जानकारी के अनुसार यह घटना 22 जनवरी की है जब शबाना निशा रानी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पचरीपारा इलाके में स्थित एक किराए के मकान में खुद को आग लगा ली थी। बताया जा रहा है कि मृतका किराए के मकान से जुड़ा कानूनी मामला हार चुकी थी और मकान मालिक द्वारा मकान खाली कराने की कार्रवाई की जा रही थी।

Congress Leader Death News:  आरोप है कि मकान खाली कराए जाने की प्रक्रिया के दौरान ही शबाना निशा रानी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। गंभीर रूप से झुलसी हालत में उन्हें पहले दुर्ग और बाद में रायपुर के DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्मदाह के पीछे के सटीक कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"Durg Self Immolation Case" में मृतका की पहचान क्या हुई है?

A1. दुर्ग जिले में आत्मदाह की इस घटना में मृतका की पहचान कांग्रेस नेत्री शबाना निशा रानी के रूप में हुई है।

"Congress Leader Shabana Nisha Rani Death" का कारण क्या बताया जा रहा है?

A2. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किराए के मकान से जुड़े कानूनी विवाद और मकान खाली कराए जाने की प्रक्रिया के दौरान मानसिक तनाव में आकर उन्होंने आत्मदाह किया।

"DKS Hospital Raipur Death News" मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

A3. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्मदाह के पीछे के वास्तविक कारणों व परिस्थितियों की जांच की जा रही है।