Gold Silver Crash Today | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: देश के सर्राफा बाजारों में लगातार सोने-चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है। आए दिन गहनों के दामों में उतार चढ़ाव हो रहा है। अगर आप भी गहने खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज शुक्रवार को सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट (Gold Silver Crash Today) देखने को मिली है। 24 घंटे के अंदर चांदी के दामों में 85 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोने के दाम में भी भारी गिरावट देखने को मिली।
Gold Silver Rate Today मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 3.30 बजे MCX पर मार्च वायदा के लिए 1 किलो चांदी की कीमत करीब 65000 रुपये गिरकर 3,35,001 रुपये पर पहुंच गई थी। लेकिन गुरुवार की शाम तक सिल्वर 4,20,048 रुपये अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। बात करें 24 घंटे की तो चांदी के भाव में 85 हजार रुपए तक की गिरावट देखी गई है।
वहीं बात करें सोने की तो सोना 29 जनवरी, गुरुवार को अपने रिकॉर्ड स्तर 1,93,096 रुपये पर था। वहीं शुक्रवार को 16 हजार रुपए की गिरावट देखी गई। जिसके बाद सोने की कीमत अब 1,67,406 रुपये हो गई है। यानी कि 24 घंटे के दौरान सोने में 25,500 रुपये की गिरावट आई है।