Derogatory posts against Siddaramaiah: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट, कांग्रेस ने दर्ज कराई भाजपा के खिलाफ शिकायत

Ads

Derogatory posts against cm Siddaramaiah Shivakumar : कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बारे में अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने को लेकर भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 04:53 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 05:24 PM IST

Derogatory posts against Siddaramaiah, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • तस्वीरों पर लिखा 'घोटाले के भगवान'
  • 'लूट' और 'घोटाला' जैसे शब्दों का इस्तेमाल
  • सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

बेंगलुरु:  कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बारे में अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने को लेकर भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस की कानूनी प्रकोष्ठ के अधिवक्ता एन नरेंद्र ने बृहस्पतिवार को अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अपमानजनक तस्वीर पोस्ट की गई थी। (Derogatory posts against cm Siddaramaiah Shivakumar) शिकायत के अनुसार, भाजपा की ओर से 29 जनवरी को एक पोस्ट किया गया था जिसमें सिद्धरमैया, शिवकुमार और अन्य मंत्रियों को विकृत और दुर्भावनापूर्ण तरीके से दर्शाने वाली एक संपादित तस्वीर थी।

तस्वीरों पर लिखा ‘घोटाले के भगवान’

भाजपा पर आरोप है कि तस्वीरों को ‘घोटाले के भगवान’ नामक शीर्षक के तहत छेड़छाड़ करके पेश किया गया था। (Derogatory posts against cm Siddaramaiah Shivakumar)  भाजपा ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, ‘‘यह कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के घोटाले के साम्राज्य की असली कहानी है जो दिन-रात कर्नाटक को लूट रही है!!’’ शिकायतकर्ता ने कहा कि सार्वजनिक रूप से सम्मानित और संवैधानिक दर्जा प्राप्त व्यक्तियों की तस्वीरों को जानबूझकर संपादित किया गया और बिना किसी सबूत के अश्लील और भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया गया।

‘लूट’ और ‘घोटाला’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ‘लूट’ और ‘घोटाला’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल राज्य सरकार को बदनाम करने, नफरत भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने के उद्देश्य से किया गया था। (Derogatory posts against cm Siddaramaiah Shivakumar)  नरेंद्र ने आरोप लगाया कि यह पोस्ट डिजिटल मीडिया के माध्यम से चरित्र हनन के समान है और इसका उद्देश्य समाज में भ्रम और अशांति पैदा करना है।

सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

उन्होंने उक्त ‘एक्स’ अकाउंट को चलाने वाले और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। (Derogatory posts against cm Siddaramaiah Shivakumar)  नरेंद्र ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और अब वे इसे दर्ज कराने के लिए अदालत का रुख करने की योजना बना रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें: