CG Liquor Scam: 23 निलंबित आबकारी अफसरों की जमानत खारिज, कोर्ट ने रैकेट में पाई संलिप्तता, 20 अगस्त को पेश होने का आदेश

CG Liquor Scam: 23 निलंबित आबकारी अफसरों की जमानत खारिज, कोर्ट ने रैकेट में पाई संलिप्तता, 20 अगस्त को पेश होने का आदेश

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 11:33 AM IST

CG Liquor Scam/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला,
  • 23 निलंबित आबकारी अधिकारियों की ज़मानत खारिज,
  • कोर्ट में 20 अगस्त को पेश होने का आदेश,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। EOW की विशेष अदालत ने घोटाले में आरोपी 23 निलंबित आबकारी अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। CG Liquor Scam

Read More : होटल में युवती से हैवानियत! लाभ दिलाने के नाम पर बुलाया, फिर कमरें में जो हुआ जानकर कांप उठे रूह

CG Liquor Scam: कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि “भाग-बी” शराब बिक्री रैकेट में इन अधिकारियों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है जिसके आधार पर उन्हें अग्रिम राहत देना उचित नहीं है। इस घोटाले में कुल 29 आबकारी अधिकारियों को संदेह के घेरे में लिया गया है। विशेष अदालत ने सभी 29 अधिकारियों को आगामी 20 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का नोटिस जारी किया है। यदि वे तय तारीख पर पेश नहीं होते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Read More : दो मुख्यमंत्रियों को भेजा जेल, 16 साल की नौकरी, अब सेवा के 15 साल पहले ईडी अफसर ने अचानक दिया इस्तीफा, सामने आया सनसनीखेज फैसले की वजह

CG Liquor Scam: बता दें कि छत्तीसगढ़ में यह शराब घोटाला राज्य के आबकारी विभाग के अधिकारियों और कुछ निजी शराब माफियाओं की मिलीभगत से संचालित एक बड़े रैकेट का हिस्सा बताया जा रहा है जिसमें करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन और शराब बिक्री से जुड़े सबूत सामने आए हैं। अब देखना होगा कि आगे की सुनवाई में इस घोटाले में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं और न्यायालय क्या रुख अपनाता है।

"छत्तीसगढ़ शराब घोटाला" क्या है?

"छत्तीसगढ़ शराब घोटाला" एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला है जिसमें सरकारी आबकारी अधिकारियों और शराब माफियाओं की मिलीभगत से अवैध शराब बिक्री और करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है।

"शराब घोटाले में निलंबित अधिकारियों" की संख्या कितनी है?

फिलहाल 29 अधिकारियों को संदेह के घेरे में रखा गया है, जिनमें से 23 ने अग्रिम जमानत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

क्या "EOW कोर्ट" का फैसला अंतिम होता है?

EOW कोर्ट का फैसला प्राथमिक स्तर पर प्रभावी होता है, लेकिन आरोपी इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं।

"20 अगस्त की पेशी" के क्या मायने हैं?

20 अगस्त को सभी 29 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने पर कोर्ट उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है।

क्या "शराब घोटाले में और लोगों के नाम" सामने आ सकते हैं?

जी हां, जांच जारी है और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा नए दस्तावेज और गवाहों के आधार पर अन्य लोगों की संलिप्तता भी उजागर हो सकती है।