CG Mitanin Protest News: 50% बढ़ेगा मितानिनों का वेतन? बैठक में इन मांगों पर बनी सहमति, एक महीने बाद खत्म हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल

CG Mitanin Protest News: 50% बढ़ेगा मितानिनों का वेतन? बैठक में इन मांगों पर बनी सहमति, एक महीने बाद खत्म हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 08:28 PM IST

CG Mitanin Protest News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मितानिनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म,
  • एक महीने बाद मितानिनों की हड़ताल खत्म,
  • मानदेय में 50% बढ़ोतरी का भरोसा,

रायपुर: CG Mitanin Protest News: छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने से चल रही स्वास्थ्य मितानिन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज स्वास्थ्य सचिव डॉ. अमित कटारिया से मुलाकात की जिसके बाद सरकार की ओर से मांगों पर मिले सकारात्मक आश्वासन के आधार पर हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया।

Read More : सरपंच पति ने रची उपसरपंच की हत्या की साजिश, इस चीज की वजह से मारकर महानदी में फेंका, अब 9 आरोपी सलखो के पीछे

CG Mitanin Protest News: स्वास्थ्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि मितानिनों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। साथ ही, आरओपी के तहत प्रशिक्षकों को 16 रुपये, फैसिलेटर को 23 रुपये प्रतिदिन तथा ब्लॉक समन्वयकों को 1,875 रुपये प्रतिमाह देने को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई। स्वास्थ्य मितानिन संघ की एक प्रमुख मांग उन्हें एनआरएचएम में मर्ज करने की थी। इस पर सहमति बनी कि मितानिन कार्यक्रम का संचालन अब नवगठित संस्था SHSRC के माध्यम से किया जाएगा।

Read More : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की बड़ी ठगी, बैंक से बिना अनुमति 3 ट्रांजैक्शन में उड़ाए पैसे, अब एफआईआर दर्ज

CG Mitanin Protest News: इस संस्था की सामान्य सभा के अध्यक्ष स्वास्थ्य सचिव और कार्यकारी समिति के अध्यक्ष स्वास्थ्य आयुक्त होंगे। सरकार की इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मितानिन संघ की प्रदेश अध्यक्ष सरोजनी सेंगर ने कहा कि सरकार के रुख और वायदे से संघ संतुष्ट है और इसी के मद्देनज़र हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी आश्वासनों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

"मितानिन हड़ताल" क्यों की गई थी?

मितानिनों ने प्रोत्साहन राशि में वृद्धि और एनआरएचएम में मर्जिंग जैसी मांगों को लेकर हड़ताल की थी।

"मितानिन हड़ताल" कब खत्म हुई?

9 सितंबर 2025 को मितानिन संघ ने सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली।

"मितानिन हड़ताल" में सरकार ने कौन-कौन सी मांगें मानी?

प्रोत्साहन राशि में 50% वृद्धि, नई संस्था SHSRC के ज़रिए संचालन, और नई भुगतान दरों पर सहमति बनी।

क्या "मितानिन हड़ताल" के बाद उन्हें नियमित किया गया है?

नहीं, नियमित करने की मांग पर अभी निर्णय नहीं हुआ, लेकिन SHSRC के तहत संचालन होगा।

"मितानिन हड़ताल" में SHSRC क्या है?

SHSRC (State Health Systems Resource Centre) एक नई संस्था है, जो अब मितानिन कार्यक्रम की निगरानी और संचालन करेगी।