Raipur News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की बड़ी ठगी, बैंक से बिना अनुमति 3 ट्रांजैक्शन में उड़ाए पैसे, अब एफआईआर दर्ज

Raipur News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की बड़ी ठगी, बैंक से बिना अनुमति 3 ट्रांजैक्शन में उड़ाए पैसे, अब एफआईआर दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 07:24 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 07:24 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में हाई-प्रोफाइल साइबर फ्रॉड
  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की ठगी,
  • बैंक अधिकारियों पर गंभीर आरोप,

रायपुर/सुमन पांडे: Raipur News:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल से 58 लाख रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है।

Read More : मायके से लौट रही महिला से हो गया ये बड़ा कांड! लिफ्ट के बहाने ले गया और फिर इस घिनौने वारदात को दिया अंजाम, जानकार भी पुलिस रह गई दंग

Raipur News:  सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल के खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से बिना अनुमति के रकम ट्रांसफर कर दी गई। तीन ट्रांजैक्शन में कुल 58 लाख रुपये निकाले गए है जिसमे पहला ट्रांजैक्शन 29 लाख, दूसरा ट्रांजैक्शन 18 लाख 5 हजार और तीसरा ट्रांजैक्शन 11 लाख रुपए हुए है। पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर बैंक अधिकारी ने इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।

Read More : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीएम राइज स्कूल के बाबू और चपरासी, इस एवज में निलंबित शिक्षक से मांगे थे 5 लाख, एक लाख रुपए लेते गिरफ्तार

Raipur News:  बिना खाता धारक की स्वीकृति और पुष्टि के ट्रांजैक्शन होना बैंक की लापरवाही और अंदरूनी मिलीभगत की ओर इशारा करता है। घटना की शिकायत आजाद चौक थाना में की गई, जहां पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दायरे में बैंक के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी आ चुके हैं। प्रारंभिक तौर पर उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

"रायपुर ठगी मामला" में ठगी कैसे की गई?

बैंक खाते से एक व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर ₹58 लाख बिना अनुमति ट्रांसफर किए गए।

"रायपुर ठगी मामला" में किसका पैसा ठगा गया है?

यह रकम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल के खाते से निकली।

"रायपुर ठगी मामला" में कितनी रकम का ट्रांजैक्शन हुआ?

तीन ट्रांजैक्शनों में कुल ₹58 लाख — ₹29 लाख, ₹18.05 लाख और ₹11 लाख।

क्या "रायपुर ठगी मामला" में बैंक कर्मचारी संदिग्ध हैं?

हां, शुरुआती जांच में बैंक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

"रायपुर ठगी मामला" की शिकायत कहां हुई है?

आजाद चौक थाना, रायपुर में शिकायत दर्ज की गई है और जांच जारी है।