CG NCC Camp: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! इंडियन नेवी के साथ 10 दिन का एडवेंचर और ट्रेनिंग कैंप, 300 से अधिक NCC कैडेट्स सीखेंगे नौसेना गतिविधियाँ

CG NCC Camp: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! इंडियन नेवी के साथ 10 दिन का एडवेंचर और ट्रेनिंग कैंप, 300 से अधिक NCC कैडेट्स सीखेंगे नौसेना गतिविधियाँ

CG NCC Camp: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! इंडियन नेवी के साथ 10 दिन का एडवेंचर और ट्रेनिंग कैंप, 300 से अधिक NCC कैडेट्स सीखेंगे नौसेना गतिविधियाँ

CG NCC Camp/Image Source: IBC24


Reported By: Suman Pandey,
Modified Date: October 26, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: October 26, 2025 2:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में शुरू हुआ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
  • इंडियन नेवी के साथ 10 दिन का एडवेंचर और ट्रेनिंग कैंप
  • कैडेट्स करेंगे नौकायन, पैराग्लाइडिंग और सामाजिक सेवा

रायपुर: CG NCC Camp:  प्रदेश के युवाओं को इंडियन नेवी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। लखौली एनसीसी कैंप में 300 से अधिक नौसेना एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। यह कैंप 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रायपुर छत्तीसगढ़ में सबसे उद्यमी नौसेना इकाई (MENU) और “संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर” (CATC) के तहत रायपुर समूह के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

10 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के दौरान कैडेट्स को गहन नौसेना गतिविधियों, सैन्य प्रशिक्षण, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारियों और चरित्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल कैडेट्स में से 60 चयनित कैडेट MENU में भाग लेंगे, जहाँ वे 200 किलोमीटर की नौकायन और पुलिंग गतिविधियाँ पूरी करेंगे, जिससे उनकी नाविक कौशल, सहनशीलता और प्रभावी टीमवर्क का विकास होगा। इसके अलावा, कैडेट्स पैराग्लाइडिंग, जल निकायों को पार करना, ज़िपिंग और दीवार पर चढ़ना जैसी अन्य साहसिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे। ये गतिविधियाँ उनके लचीलेपन, नेतृत्व कौशल और साहस को बढ़ाएँगी।

 ⁠

CG NCC Camp:  साथ ही, स्वच्छ भारत, नशा मुक्ति अभियान, गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से चिकित्सा शिविर और वॉकथॉन जैसी सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास (SSCD) गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी। सेना, पुलिस, चिकित्सा और होमगार्ड के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति अतिथि व्याख्यान के रूप में अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों से सीधे सीख सकेंगे।

यहाँ भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।