CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी नरेंद्र गोयल ने किया मतदान, शहर के विकास को लेकर कही ये बात

गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी नरेंद्र गोयल ने किया मतदान...CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE: Narendra Goel, MD of Goel Group of Companies

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 12:37 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 02:03 PM IST

CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी
  • नगरीय निकाय चुनाव में एमडी नरेंद्र गोयल ने किया मतदान,
  • सभी को मिलकर एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा- नरेंद्र गोयल

रायपुर : CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है। रायपुर नगर निगम में महापौर और पार्षद पदों के लिए वोटिंग हो रही है। इसी कड़ी में गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नरेंद्र गोयल ने भी मतदान किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update : खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, मांद में घुसे जवान..31 नक्सली ढेर, घटनास्थल की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आईं सामने

CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : मतदान करने के बाद एमडी नरेंद्र गोयल ने रायपुर के विकास को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि शहर के महापौर और पार्षदों को मिलकर एक संगठित योजना के तहत काम करना चाहिए। अभी सभी पार्षद अपने-अपने हिसाब से विकास कार्य कराते हैं, जिससे शहर में असमान विकास देखने को मिलता है। यदि रायपुर को एक खूबसूरत और विकसित शहर बनाना है, तो सभी को मिलकर एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा।

Read More : Naxalite Encounter In Bijapur Update: जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा, 8 लाख रुपए का था इनाम

CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : नरेंद्र गोयल ने आगे कहा कि शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए महापौर और पार्षदों को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने स्मार्ट प्लानिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट, हरियाली और स्वच्छता जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

रायपुर नगर निगम चुनाव 2025 के तहत कौन-कौन से पदों के लिए मतदान हो रहा है?

रायपुर नगर निगम में महापौर और पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है।

गोयल ग्रुप के एमडी नरेंद्र गोयल ने मतदान के बाद क्या कहा?

उन्होंने कहा कि महापौर और पार्षदों को मिलकर रायपुर को सुंदर और विकसित बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना चाहिए।

क्या रायपुर नगर निगम चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है?

हां, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं और मतदाता जोश के साथ वोट डाल रहे हैं।

रायपुर के विकास को लेकर नरेंद्र गोयल ने क्या सुझाव दिए?

उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर शहर की सुंदरता, ट्रैफिक प्रबंधन, हरियाली और स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।

रायपुर में मतदान प्रक्रिया कितने बजे तक चलेगी?

मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी।