महादेव सट्टा सट्टा एप के लिए काम करते हैं छत्तीसगढ़ के ये नेता, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, चुनाव से पहले खुलेंगे कई बड़े राज
महादेव सट्टा सट्टा एप के लिए काम करते हैं छत्तीसगढ़ के ये नेता, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा! kalyan satta chart kalyan satta matka
तहसीन जैदी, रायपुर: kalyan satta chart kalyan satta matka पुलिस ने महादेव ऐप की तीन ब्रांच को क्रैक करते हुए 17 अंतराराज्यीय सटोरियो समेत कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हूए एसएसपी रायपुरप्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों अभनपुर के सारखी गांव में सीएसईबी के इंजीनियर रूपल चंद्राकर को एक सफेद कार में अपहरण का असफल प्रयास किया गया था, जिसकी जांच सायबर सेल और अभनपुर पुलिस की टीम कर रही थी।
kalyan satta chart kalyan satta matka इसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मधुकर सिन्हा, अजय उर्फ पिन्टू नेताम समेत टेकराम धीवर को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की। इसी दौरान आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाइल की जांच में ऑनलाइऩ महादेव ऐप की अहम जानकारी मिली। इसी के आधार पर पुलिस ने कई टीमें तैयार कर उडीसा के खरियार रोड़, विशाखापट्टनम और राजनांदगांव के कई ठिकानो पर एक साथ दबिश दी तो सभी जगहो पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए करीब 23 लोगो को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।
Read More: विधानसभा में होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त, सामने आई ये वजह
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 लैपटॉप, 50 मोबाइल, 4 बैंक पास बुक, 8 एटीएम कार्ड, 1 नग वाई फाई, 1 नग कैल्क्युलेटर समेत करोड़ों रुपयों के सट्टा हिसाब किताब लिखा हुआ है। 4 नग रजिस्टर को जब्त किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 150 खातों में अवैध रूप से पैसों के लेनदेन का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 45 लाख रुपए होल्ड कराए गए है।
Read More: सावन महीने में घर में लगाए ये पौधे, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, मिलेगी अपार सुख-समृद्धि
मामले में पुलिस ने जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल और सौरभ शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ शुक्ला ने आईबीसी 24 से खास बातचीत में बताया कि वो कई साल दुबई में रहकर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट कर रहा है। अभी भी दुबई में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ समेत राजनांदगांव के करीब 75 से ज्यादा युवा दुबई में इसी काम में लगे हुए। महादेव ऐप के संचालक दुबई में कई अलग-अलग विला लेकर इंडिया समेत पूरे देश में ऑनलाइन सट्टा संचालित करवाते है।
पुलिस के मुताबिक दोनो आरोपियो सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा ब्यूरो ऑफ़ इमिग्रेशन, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी कराया है, वही दुर्ग पुलिस ने इनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवाने के लिए भारत सरकार को एक लेटर लिखकर एलओसी जारी करने का आग्रह किया है। पुलिस ने जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल समेत 4 आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे करने की बात कर रही है।

Facebook



