रायपुर क्रिकेट स्टेडियम का करोड़ों का बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग कर रही कुर्की की तैयारी

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम का करोड़ों का बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग कर रही कुर्की की तैयारी! Raipur Cricket Stadium electricity bill

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 10:05 AM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 10:05 AM IST

स्टार जैन, रायपुर: Raipur Cricket Stadium electricity bill रायपुर का इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्डकप का एक भी मैच नहीं होगा, इसके कई कारण आप समझ सकते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले इस स्टेडियम के पास स्थाई बिजली कनेक्शन तक नहीं। यही नहीं करीब सवा 3 करोड़ रुपए के भारी भरकम बिजली बिल के तले स्टेडियम दबा हुआ है। जब बिजली नहीं होगी तो जगमग रौशनी नहीं होगी और जब रोशनी नहीं होगी तो मैच का सवाल ही नहीं उठता।

Read More: 17 जुलाई से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का होगा आगाज, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा

Raipur Cricket Stadium electricity bill भारत का तीसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम, वर्लड क्लास सुविधाओं से लैस 5 हजार लोगों के बैठने की क्षमता, लेकिन जानकर हैरत होगी कि इस स्टेडियम के पास स्थाई बिजली कनेक्शन तक नहीं है। बिजली विभाग ने स्टेडियम में 2010 में स्थाई कनेक्शन दिया था, लेकिन उसके बाद से 2018 तक बिजली बिल एक बार भी भुगतान नहीं किया गया और अब ये बकाया लगभग 3 करोड 16 लाख रुपए तक पहुंच गई है। लिहाजा बिजली विभाग ने पहले कनेक्शन काटा औऱ फिर बाद में मीटर भी हटा दिया। लेकिन इसके बाद भी खेल विभाग ने बिजली का बिल जमा नहीं किया और अब बिजली विभाग खेल विभाग को नोटिस जारी करने जा रहा है। और तो और बिल नहीं भरने की सूरत में कुर्की तक की तैयारी में है।

Read More: हिमाचल का भयावह नजारा, हो सकती है केदारनाथ जैसी त्रासदी! देखें वीडियो 

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वैसे तो खेल विभाग के अधीन है, लेकिन ग्राउंड मेंटेनेंस का काम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पास है। बिजली का स्थाई कनेक्शन कटने के बाद क्रिकेट संघ ने स्टेडियम मेंटेनेंस के लिए अस्थाई कनेक्शन ले रखा है, जिसका बिल भुगतान हर महीने हो रहा है। क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक क्रिकेट संघ स्टेडियम को लीज पर लेना चाहता है। इसके लिए खेल विभाग से बातचीत भी जारी है। लीज पर मिलने के बाद पूरे स्टेडियम का मेंटेनेंस क्रिकेट संघ अपनी दखरेख में करेगा।

Read More: कांग्रेस नेताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर किस वादे के लिए खाई थी कसम? मंत्री मोहम्मद अकबर ने कर दिया खुलासा

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसी साल के शुरुआत में पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जो सफल रहा। मतलब साफ है की इस स्टेडियम में सभी वर्ल्ड क्लास की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन बावजूद इसके वर्ल्ड कप क्रिकेट का एक भी मुकाबला क्यों नही मिला? वैसे तो इसके कई कारण है, लेकिन स्टेडियम में रौशनी करने के लिए बिजली का स्थाई कनेक्शन का न होना भी एक कारण माना जा रहा है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक